16.2 C
Munich
Tuesday, July 9, 2024

12 रन पर गिर गए थे 4 विकेट, फिर बल्लेबाज ने 'अंगद' की तरह जमाए पैर, दिलाई जीत

Must read


हाइलाइट्स

साउथ अफ्रीक की ओर से बार्टमैन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए दक्षिण अफ्रीका ने 12 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे डेविड मिलर और स्टब्स ने 5वें विकेट पर 65 रन जोड़े

नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका ने नीदरलैंड्स को 4 विकेट से हराकर टी20 वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी जीत दर्ज की. 104 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रोटियाज टीम को 12 रन स्कोर पर 4 झटके लग चुके थे. इसके बाद डेविड मिलर और युवा ट्रिस्टन स्टब्स ने शानदार बल्लेबाजी कर पारी का संभाला. मिलर ने टीम को जीत दिलाकर राहत की सांस ली. उन्होंने चौके से अपना अर्धशतक पूरा किया. मिलर ने एक छोर पर ‘अंगद’ की तरह पांव जमाए रखा. उन्होंने छक्के से टीम को जीत दिलाई. साउथ अफ्रीका ने 2 मैचों में 4 अंक लेकर ग्रुप डी में टॉप पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली. नीदरलैंड्स की 2 मैचों में यह पहली हार है.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका ने 18.5 ओवर में 6 विकेट पर 106 रन बनाए. साउथ अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही. साउथ अफ्रीका ने 12 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे. क्विंटन डिकॉक खाता भी नहीं खोल सके जबकि रीजा हैंड्रिक्स 3 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान एडेन माक्ररम भी खाता नहीं खोल सके वहीं हेनरिक क्लासेन 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद डेविड मिलर और ट्रिस्टन स्टब्स ने पारी को संभाला. दोनों ने 5वें विकेट के लिए 65 रन की साझेदारी की. इस साझेदारी को बास डी लीडे ने तोड़ा. उन्होंने स्टब्स को 33 के निजी स्कोर पर वान वीक के हाथों कैच कराया. मार्को यानेसन 6 रन बनाकर आउट हुए. मिलर ने 51 गेंद पर नाबाद 59 रन बनाए.

ऋषभ पंत को तीसरे नंबर पर भेजने का आइडिया कहां से आया? पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले रोहित ने किया खुलासा

टी20 वर्ल्ड कप 2024 प्वॉइंट टेबल में छोटी टीमों का कमाल, अमेरिका, स्कॉटलैंड और अफगानिस्तान टॉप पर, हुए 2 बड़े उलटफेर

नीदरलैंड्स ने 9 विकेट पर 103 रन बनाए
इससे पहले ओटनील बार्टमैन, मार्को यानसेन और एनरिक नोर्किया की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से दक्षिण अफ्रीका ने 9 विकेट पर 103 रन पर रोक दिया. बार्टमैन ने चार ओवर में 11 रन देकर चार विकेट लिए. जिसमें आखिरी ओवर में सिर्फ एक रन खर्च कर उन्होंने तीन विकेट झटके. नोर्किया ने 19 और यानसेन ने 20 रन देकर दो-दो विकेट लिए. नीदरलैंड की टीम 48 रन पर छह विकेट गंवा कर बेहद खराब स्थिति में थी लेकिन साइब्रांड एंजेलब्रेच (40) और लोगन वैन बीक (23) ने सातवें विकेट के लिए 45 गेंद में 54 रन की साझेदारी कर टीम के स्कोर को 100 रन के पार पहुंचाया.

एंजेलब्रेच ने 45 गेंद की पारी में एक छक्का लगाया
एंजेलब्रेच ने 45 गेंद की पारी में दो चौके और एक छक्का लगाया तो वहीं वैन बीक ने 22 गेंद की पारी में तीन चौके लगाए. विक्रमजीत सिंह (12) और कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स (10) दहाई के अंक में रन बनाने वाले चार बल्लेबाजों में शामिल रहे. डच टीम से ही पिछले साल 50 ओवरों के विश्व कप में 38 रन से हार का सामना करने वाली दक्षिण अफ्रीका की टीम इस बार कोई भी जोखिम नहीं लेना चाहती थी और उसने शुरुआती ओवर से ही नीदरलैंड पर शिकंजा कस कर रखा.

नीदरलैंड्स ने 20 रन पर 3 विकेट खो दिए थे
पहले बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने के बाद यानसेन ने  माइकल लेविट (शून्य) को चलता किया. इस विकेट में हालांकि विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक का भी हाथ रहा. गेंद के बल्ले को छूकर उनके दस्तानों में गई लेकिन गेंदबाज ने अपील नहीं की. डिकॉक ने कप्तान एडेन मार्कराम को रिव्यू लेने के लिए कहा और  रिप्ले के बाद मैदानी अंपायर के फैसले को बदल दिया गया. बार्टमैन ने चौथे ओवर में मैक्स ओ’डाउड तो वहीं यानसेन ने पांचवें ओवर मे विक्रमजीत  को पवेलियन भेजा. पावर प्ले में नीदरलैंड की टीम तीन विकेट पर महज 20 रन ही बना सकी.

एडवर्ड्स ने छक्का लगा कर 64 गेंद के बाउंड्री के सूखे को खत्म किया
नोर्किया ने पारी के 10वें ओवर में बास डी लीडे (छह) को आउट किया लेकिन उनके अगले ओवर में एडवर्ड्स ने रिवर्स स्कूप शॉट से छक्का लगा कर 64 गेंद के बाउंड्री के सूखे को खत्म किया. वह हालांकि अगली गेंद पर मार्कराम के थ्रो पर रन आउट हो गए. तेजा निदामनुरु भी बल्ले से कोई योगदान दिये बिना इसी ओवर में आउट हो गए. इसके बाद एंजेलब्रेच एक छोर से संभल कर बल्लेबाजी करते हुए टीम को 13वें ओवर में 50 रन के पार पहुंचाया. उन्होंने केशव महाराज के खिलाफ 15वें ओवर में चौका जड़ा जो टीम की सिर्फ तीसरी बाउंड्री थी. उन्होंने और वैन बीक ने 17वें ओवर एक-एक चौका लगाकर रनगति को थोड़ा तेज किया. दोनों ने 19वें ओवर में रबाड़ा के खिलाफ 15 रन बटोर कर टीम के रनों का शतक पूरा किया. इसमें एंजेलब्रेच ने छक्का जबकि वैन बीक ने चौका शामिल था. बार्टमैन ने आखिरी ओवर में दोनों बल्लेबाजों के साथ टिम प्रिंगल (शून्य) को आउट कर नीदरलैंड को 103 रन पर रोक दिया.

Tags: David Miller, South africa, T20 World Cup



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article