-2.4 C
Munich
Friday, December 27, 2024

धनुष के साथ कानूनी विवाद के बीच नयनतारा ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट, 'कर्म' को लेकर कही ये बात

Must read



नई दिल्ली:

Nayanthara Cryptic Post: लेडी सुपरस्टार नयनतारा और एक्टर धनुष के बीच कानूनी विवाद (Dhanush Vs Nayanthara Controversy) चर्चा में है. इसी बीच एक्ट्रेस ने कर्म को लेकर इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया, जो वायरल हो रहा है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक विचारोत्तेजक नोट शेयर किया, जिसमें लिखा था, “कर्म कहता है!!! जब आप झूठ के साथ किसी का जीवन बर्बाद करते हैं, तो इसे कर्ज के रूप में लें, यह ब्याज के साथ आपके पास वापस आएगा.”

यह पोस्ट तब आया जब तमिल सुपरस्टार धनुष के प्रोडक्शन हाउस वंडरबार फिल्म्स ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री की लेडी सुपरस्टार नयनतारा और उनके पति-निर्देशक विग्नेश शिवन के खिलाफ मद्रास हाई कोर्ट में याचिका दायर की. मामला वंडरबार फिल्म्स द्वारा निर्मित फिल्म ‘नानम राउडी धान’ के सीन से संबंधित कॉपीराइट उल्लंघन से जुड़ा है, जिसका नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री, ‘नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल’ में इस्तेमाल किया गया है. 

धनुष ने नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री में तीन सेकंड के फुटेज को लेकर 10 करोड़ रुपये का हर्जाना मांगा था. वंडरबार मूवीज ने मद्रास हाईकोर्ट के क्षेत्रीय अधिकार क्षेत्र में नेटफ्लिक्स की मूल कंपनी, लॉस गैटोस प्रोडक्शन सर्विसेज इंडिया को भी पक्षकार बनाने की कोर्ट से अनुमति मांगी. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि धनुष द्वारा निर्मित ‘नानुम राउडी धान’ में नयनतारा मुख्य भूमिका में थीं. धनुष का दावा है कि फिल्म के फुटेज का इस्तेमाल नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री में उनकी सहमति के बिना किया गया. वंडरबार मूवीज द्वारा दायर मुकदमा बुधवार को न्यायमूर्ति अब्दुल कुद्दोस की अगुवाई वाली पीठ के समक्ष पेश किया गया.

न्यायाधीश ने नयनतारा और उनके पति विग्नेश शिवन को मुकदमे का जवाब देने का निर्देश दिया है. वंडरबार फिल्म्स की ओर से खड़े वरिष्ठ वकील पी.एस. रमन ने उच्च न्यायालय से लॉस गैटोस प्रोडक्शन सर्विसेज के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति देने का अनुरोध किया. नयनतारा और नेटफ्लिक्स की ओर से क्रमशः अधिवक्ता सतीश परासरन और आर. पार्थसारथी पेश हुए.

न्यायमूर्ति अब्दुल कुद्दोस ने लॉस गैटोस को पक्षकार बनाने के लिए वंडरबार मूवीज की याचिका को मंजूरी दे दी. धनुष को लेकर ‘जवान’ अभिनेत्री नयनतारा सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर चुकी हैं, जिसमें उन्होंने ‘रांझणा’ स्टार पर जमकर भड़ास निकाली थी.







Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article