गोड्डा
झारखंड के गोड्डा जिले के पोड़ैयाहाट प्रखंड के देवडांड़ बाजार में मंगलवार की देर रात नकाबपोश अपराधियों ने निर्माणाधीन हॉस्पिटल में फायरिंग कर सनसनी फैला दी। खुद को नक्सली बताकर अपराधियों ने कार्यस्थल पर मुंशी से ठेकेदार का मोबाइल नंबर मांगा और मोबाइल छीन कर साथ ले गए। दहशत फैलाने के लिए दो-तीन फायरिंग भी की। अपराधियों की संख्या सात थी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाना को दी। थाना प्रभारी दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे। लेकिन तब तक नकाबपोश बदमाश वहां से जा चुके थे। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुंदरपहाड़ी के बेलपहाड़ी व आसपास के इलाकों में नक्सली मूवमेंट की सूचना पर अतिरिक्त बलों को अलर्ट किया गया है। एसपी शैलेंद्र बर्णवाल ने बताया कि सुंदरपहाड़ी और पोड़ैयाहाट के सुदूर क्षेत्रों में बीते एक सप्ताह से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। निर्माणाधीन हॉस्पिटल में फायरिंग और छिनतई की जांच की जा रही है।