नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का फाइनल आज 29 जून को बारबाडोस में टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच खेला जाएगा. अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) भी टूर्नामेंट का हिस्सा हैं और कमाल की बॉलिंग कर रहे हैं. इस बीच पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Siddhu) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने अर्शदीप सिंह की बेइज्जती की है.
सोशल मीडिया पर नवजोत सिंह सिद्धू ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें अर्शदीप सिंह बैटिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वह बैटिंग करने के लिए लेग साइड में काफी दूर चले जाते हैं. जब गेंदबाज बॉल डालता है तो वह गेंद को छू भी नहीं पाते हैं. इस वीडियो को उपर लिखा है कि कॉन्फिडेंस 100 प्रतिशत और स्किल 0 परसेंट. यह पोस्ट बेशक अर्शदीप सिंह के फैंस को गुस्सा दिला सकती है.
शर्मा-वर्मा टीम इंडिया के लिए मचा रहे धमाल, कोई जड़ रहा दोहरा शतक, तो कोई वर्ल्ड कप में…