तलाक के बाद नई रिलेशनशिप के लिए तैयार हैं नताशा स्टेनकोविक
नई दिल्ली:
क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविक की राहें अलग अलग हो चुकी हैं. कभी एक दूसरे के साथ प्यार भरी फोटोज पोस्ट करने वाला ये जोड़ा अब नए प्यार की तलाश में भी जुट गया है. नताशा स्टेनकोविक ने हाल ही में एक इंटरव्यू में ये क्लियर कर दिया है कि उन्होंने अपने दिल के दरवाजे बंद नहीं किए हैं. अगर ओकी उनकी जिंदगी में नया प्यार बनकर आता है तो उसके लिए वो तैयार हैं. हाल ही में एक मीडिया हाउस को दिए एक इंटरव्यू में नताशा स्टेनकोविक ने अपने पुराने एक्सपीरियंस और नए रिलेशनशिप पर खुलकर बात की.
नए रिलेशनशिप के लिए हैं तैयार
नताशा स्टेनकोविक ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि आने वाले समय में वो नई चीजें एक्सपीरियंस करने, नए ऑपरच्यूनिटी का फायदा उठाने के लिए तैयार हैं. उन्होंने आगे कहा कि वो खुद को नए लव ऑफ लाइफ के लिए भी तैयार कर चुकी हैं. अगर उनकी लाइफ में नया प्यार बनकर आता है, तो उन्हें इससे कोई एतराज नहीं होगा. बल्कि वो खुशी खुशी उस मौके को अपनाना पसंद करेंगी. उन्होंने कहा कि जब सही समय आएगा तो सही रिश्ता भी बन ही जाएगा. उन्होंने कहा कि उनका रिश्ता उसी के साथ जमेगा जिसके साथ उनकी अंडरस्टैंडिंग अच्छी होगी. नताशा स्टेनकोविक ने कहा कि वो ऐसा रिश्ता पसंद करेंगी जो उनकी लाइफ को और बेहतर बनाने में मदद करे.
चैलेंजेस को किया फेस
नताशा स्टेनकोविक ने इस इंटरव्यू में कहा कि उनका पिछला कुछ समय बहुत से उतार चढ़ाव के बीच गुजरा. उन्हें बहुत से चैलेंजेस को भी फेस करना पड़ा. लेकिन वो फिर भी पॉजिटिव अप्रोच के साथ आगे बढ़ रही हैं. उन्होंने कहा कि लाइफ में हमेशा प्लानिंग कामयाब हो ही जाए ये जरूरी नहीं है. कई बार चैलेंजेस फेस करने पड़ते हैं. लेकिन ये हमें कुछ न कुछ सिखाते हैं और नए एक्सपीरियंस देते हैं. इसलिए किसी को भी गलत साबित करने की जगह उसे माफ करें और आगे बढ़ जाएं.