10.6 C
Munich
Tuesday, November 26, 2024

यूपी के इस शहर में बन रहा अनोखा पार्क, यहां एक साथ 7 अजूबों के होंगे दर्शन

Must read


पीयूष शर्मा/मुरादाबाद : मुरादाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा मुरादाबाद के विकास को लेकर लगातार प्रयास किया जा रहा है. तो वहीं विकास प्राधिकरण द्वारा तमाम ऐसी चीजों को विकसित किया जा रहा है. जो जिले के विकास में अपना एक अलग ही योगदान निभा रहे हैं. उनमें से एक है भारत दर्शन पार्क. यह  सात अजूबे वाला पार्क तैयार किया जा रहा है. जिसमें एक साथ-साथ अजूबों के दर्शन हो सकेंगे.

मुरादाबाद के दिल्ली रोड नया मुरादाबाद स्थित सेक्टर 2 में बनाए जा रहे भारत दर्शन पार्क का मुरादाबाद विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष द्वारा निरिक्षण किया गया और विकास कार्य में प्रगति लाने की बात कही गई. प्राधिकरण के उपाध्यक्ष शैलेष कुमार द्वारा सबसे पहले नेशनल हाईवे पर बनाए गए मुरादाबाद द्वार का निरीक्षण किया गया और उनके द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए गए. उसके बाद प्राधिकरण उपाध्यक्ष शैलेश कुमार नया मुरादाबाद के सेक्टर 10 पहुंचे. जहां पर उन्होंने पार्क की व्यवस्थाओं को देखा.  उसके बाद सेक्टर 2 में स्थापित होने जा रहे भारत दर्शन पार्क को भी देखा. जहां विकास कार्यों की गुणवत्ता पर मौजूदा अधिकारियो से वार्ता की और कार्यों में तेजी लाने के उनके द्वारा निर्देश दिए गए.

10 करोड़ की लागत से बन रहा है यह पार्क 

मुरादाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा अपनी आवासीय योजना नया मुरादाबाद के सेक्टर 2 में भारत दर्शन पार्क बनाने की कवायद की जा रही है. लगभग 10 करोड़ की लागत से बनने वाले इस पार्क में ताजमहल, कोणर्क मन्दिर, कुतुब मीनार, चार मीनार सहित 7 अजूबे इस पार्क में स्थापित किये जायेंगे. प्राधिकरण उपाध्यक्ष का कहना है कि यह पार्क भारत दर्शन पार्क के नाम से जाना जाएगा. हम इस पार्क को बहुत ही सुंदर बनाने जा रहे है।

FIRST PUBLISHED : September 3, 2024, 15:06 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article