8.7 C
Munich
Tuesday, November 26, 2024

मुरादाबाद में गणेश चतुर्थी की तैयारी, राजस्थान से आई मिट्टी से बनाई जा रही हैं कलरफुल मूर्तियां

Must read


मुरादाबाद: हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर गणेश चतुर्थी का पर्व पूरे श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है. इस वर्ष गणेश चतुर्थी का त्योहार शनिवार, 7 सितंबर को मनाया जाएगा. इस अवसर पर भक्त गणेश जी की मूर्तियों को अपने घरों में स्थापित करते हैं. विशेष रूप से मिट्टी की मूर्तियों को शुभ माना जाता है, और इन्हें बनाने का काम अलग-अलग क्षेत्रों के कलाकार करते हैं.

यूपी के मुरादाबाद में भी राजस्थान के कलाकार, विशेष रूप से उदयपुर से आए दौलत और उनके परिवार, गणेश जी की सुंदर और कलरफुल मूर्तियों को तैयार कर रहे हैं. दौलत ने बताया कि उनका परिवार पिछले 20 सालों से मुरादाबाद के खुशहालपुर में मूर्ति निर्माण कर रहा है. मिट्टी की ये मूर्तियां न केवल मुरादाबाद मंडल में बल्कि आसपास के शहरों जैसे रामपुर, श्योहरा, बिजनौर, और ठाकुरद्वारा तक भी भेजी जा रही हैं. इसके अलावा, मुरादाबाद से बाहर के लोग भी इन मूर्तियों को खरीदकर ले जा रहे हैं.

5 इंच से लेकर 7 फीट तक की मूर्तियां उपलब्ध
दौलत ने बताया कि इस साल की बिक्री पिछले साल के मुकाबले बेहतर है. उनके पास 5 इंच से लेकर 7 फीट तक की मूर्तियां उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत 100 रुपये से शुरू होकर 12,000 से 13,000 रुपये तक जाती है. ये मूर्तियां नारियल की जटा, बांस, बल्ली, पराली, और चोक मिट्टी से बनाई जाती हैं, जिसमें बीकानेर, राजस्थान से लाई गई मिट्टी का उपयोग होता है.मूर्ति निर्माण की इस कला के प्रति लोगों की बढ़ती रुचि और मांग के चलते कलाकारों की मेहनत को सराहा जा रहा है. गणेश चतुर्थी के इस पावन पर्व पर इन सुंदर मूर्तियों से घर-घर में गणपति का स्वागत हो रहा है.

Tags: Local18, Moradabad News, UP news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article