16.2 C
Munich
Wednesday, June 26, 2024

सड़क हादसे में बाल-बाल बचे बीजेपी सांसद दुष्यंत गौतम, रीढ़ की हड्डी में लगी चोट

Must read


हाइलाइट्स

बीजेपी के राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दुष्यंत गौतम सड़क हादसे में घायल शाहजहांपुर से दिल्ली जाते वक्त मुरादाबाद बाइपास के पास यह हादसा हुआ

मुरादाबाद. बीजेपी के राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दुष्यंत गौतम उस वक्त बाल-बाल बच गए जब उनकी इनोवा कार को मुरादाबाद बाईपास के पास एक तेज रफ़्तार एक्सयूवी ने पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में दुष्यंत गौतम घायल हुए हैं और उन्हें तीर्थंकर मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया. जानकारी के मुताबिक उनके रीढ़ की हड्डी में चोट लगी है.

जानकारी के मुताबिक दुष्यंत गौतम बीजेपी मेयर विनोद अग्रवाल के आवास पर रात्रि भोज के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शाहजहांपुर से इनोवा कार से दिल्ली जा रहे थे. तभी दिल्ली-लखनऊ हाइवे पर थाना पाकबड़ा इलाके के पास एक एक्सयूवी ने पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही इनोवा कार पलट गई. इसके बाद दुह्यन्त गौतम को मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें दिल्ली भेज दिया गया.

हादसे की सूचना पर मेयर विनोद अग्रवाल और अन्य स्थानीय नेता भी अस्पताल पहुंचे. विनोद ने बताया कि हादसा बड़ा था, क्योंकि गाड़ी पलटकर रोड के दूसरी तरफ चली गई थी. गनीमत रही कि कोई बड़ी क्षति नहीं पहुंची. डॉक्टर ने बताया है कि फिलहाल कोई गंभीर बात नहीं है, लेकिन करीब दस दिन आराम करना होगा.

.

FIRST PUBLISHED : April 30, 2024, 11:16 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article