15 C
Munich
Monday, July 8, 2024

इस कॉलोनी में जरा सी बारिश हो जाता है जलजमाव, बच्चे नहीं जा पाते स्कूल

Must read


पीयूष शर्मा/मुरादाबादः यूपी के मुरादाबाद में भोलानाथ कॉलोनी के लोगों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बीते दिनों हुई बारिश से जगह-जगह जल भराव की समस्या उत्पन्न हो गई थी. वहीं, वर्तमान समय में हो रही लगातार बारिश से जगह-जगह जल भराव की स्थिति बनी हुई है.

भोलानाथ कॉलोनी में भरा पानी
बता दें कि मुरादाबाद की भोलानाथ कॉलोनी कुछ ही देर की बारिश से तालाब का रूप ले लेती है और उसमें इतना पानी भर जाता है कि लोगों को अपना जीवन यापन करने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और वह राशन पानी और रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाली चीजों को लेने के लिए भी नाव का सहारा लेना पडता है. वहीं, ग्रामीण अब नाव का सहारा लेकर ही अपना जीवन यापन कर रहे हैं.

यहां अधिकारियों से कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. कॉलोनी के लोगों ने बताया कि अधिकारियों से जब इस बाबत बात करते हैं तो उनकी तरफ से कोई सटीक जवाब नहीं दिया जाता है. यह समस्या कई वर्षों से लगातार चली आ रही है, लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं किया जा रहा है.

भूखे प्यासे रह रहे लोग
स्थानीय निवासी कुसुम लता और शीशपाल सिंह ने बताया कि इस भोालानाथ कॉलोनी में पिछले कई सालों से कुछ ही देर की बारिश से पानी भर जाता है. इससे कॉलोनी के लोगों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ता है. पानी भर जाने से बच्चे भी स्कूल नहीं जा पाते हैं. इसके अलावा लोग काम पर भी नहीं जा पाते हैं.

नाव से लोगों का हो रहा आवागमन
उन्होंने बताया कि हमारे बच्चों को और हमें भूखे प्यासे रहकर जीवन यापन करना पड़ता है. अधिकारियों से शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं होती है. बीते दिनों कुछ ही बारिश से यहां पर लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है. हर जगह जल भराव है. लगातार अधिकारियों से शिकायत करने के बाद अब एक नाव ही सहारा बन गई है.

नहीं बचा जानवरों का चारा
लोगों ने बताया कि नाव के माध्यम से सभी अपने-अपने काम पर जा रहे हैं. इसके अलावा नाव से ही राशन पानी ला रहे हैं. ऐसे में जानवरों के लिए कोई चारा नहीं बचा है.   यह समस्या नई नहींं है, यह वर्षों पुरानी समस्या है. जिसका कोई समाधान नहीं किया जा रहा है.

Tags: Local18, Moradabad News



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article