6.8 C
Munich
Thursday, November 28, 2024

UP के इस शहर में घर बनाते समय नक्शा पास होने का लगाना होगा बोर्ड, वरना लिया जाएगा एक्शन

Must read


मुरादाबाद. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में अब लोगों को अपने घर के बाहर नक्शा पास  होने का बोर्ड लगाना होगा.  विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन प्रभारी और सचिव अंजू लता ने शहर के लोगों से नक्शा पास कराने के बाद ही भवन का निर्माण करने की अपील की है. साथ ही  लोगों से निर्माण स्थल पर इस आशय का बोर्ड लगाने को कहा है. जिससे भ्रमण के समय वह लोग प्रवर्तन टीम की पूछताछ व अन्य जांच पड़ताल से बच सकें।

प्रवर्तन प्रभारी का चार्ज संभालने के बाद सचिव अंजूलता ने कहा कि शहर में बिना मानचित्र स्वीकृत कराए भवन निर्माण नहीं करने की अपील की जा चुकी है. उन्होंने कहा कि निर्माणकर्ता स्वीकृत मानचित्र के आधार पर ही निर्माण कराएं.

प्लॉट खरीदने से पहले रहें सावधान
निर्माणकर्ता को निर्माण स्थल पर मानचित्र स्वीकृत का बोर्ड भी लगाना चाहिए. ऐसा करने से प्रवर्तन की टीम को भ्रमण के दौरान यह साफ हो जाएगा कि कौन सा निर्माण अवैध है. अथवा कौन सा नहीं. प्लॉट खरीदने वालों से अपील कि वह इसकी तस्दीक जरूर कर लें कि संबंधित भूखंड का ले आउट प्राधिकरण से पास है या नहीं.

इस बात का भी रखें ध्यान
व्यक्तिगत भूमि खरीदते समय भी प्राधिकरण से उसके भू-उपयोग की जानकारी कर लेनी चाहिए. जिससे उन्हें यह पता चल सके कि वह जो जमीन खरीद रहे हैं उसका भू-उपयोग क्या है. जिससे भविष्य में प्रवर्तन की कार्रवाई से वह बच सकें.

FIRST PUBLISHED : June 7, 2024, 11:43 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article