9.9 C
Munich
Saturday, October 19, 2024

Moradabad News: मुरादाबाद की महिलाओं की पहली पसंद बनी पीतल की ज्वेलरी, 400 रूपए से रेंज है शुरू, यहां कर सकते हैं शॉपिंग

Must read


पीयूष शर्मा/मुरादाबाद. ज्वेलरी पहनने का शौक हर वर्ग के लोगों को होता है. खासकर ज्वेलरी को लेकर महिलाओं में ज्यादा क्रेज रहता है. शादी हो या पार्टी, महिलाएं ज्वेलरी पहनना कभी नहीं भूलती हैं. सोने का भाव रोजाना रिकॉर्ड तोड़ रहा है, ऐसे में आर्टिफिशियल ज्वेलरी ने महिलाओं की मुश्किलों कुछ आसान कर दिया है. आर्टिफिशियल ज्वेलरी में पीतल के ज्वेलरी की डिमांड बढ़ी है. खासकर मुरादाबाद में पीतल की ज्वेलरी का क्रेज लगातार बढ़ रहा है. मार्केट में पीतल की ज्वेलरी के नए-नए कलेक्शन आने लगे हैं. यह महिलाओं को काफी पसंद भी आ रहा है. वहीं शादी की सीजन की शुरूआत होने वाली है और करवा चौथ भी आ रहा है. ऐसे में पीतल की ज्वेलरी महिलाओं को ना सिर्फ पसंद आ रहा है बल्कि खरीदारी भी कर रहे हैं.

महिलाओं की पसंद बनी पीतल की ज्वेलरी

दुकानदार अब्दुल मलिक ने लोकल 18 को बताया कि मुरादाबाद में सोने की तरह ही पीतल की ज्वेलरी तैयार की जा रही है. साथ नगों में भी पीतल की ज्वेलरी तैयार की जा रही है. महिला सोने के साथ पीतल की भी ज्वेलरी पहन रही हैं. उन्होंने बताया कि पीतल की ज्वेलरी में रानी हार, चोकर सेट सहित कई वैरायटी शामिल है. इसके अलावा कई नई वैरायटी भी इस बार मार्केट में उतारा गया है. वहीं  शादी-विवाह सीजन को लेकर फूल झूमर सेट, दुल्हन सेट सहित दुल्हन के मेकअप की सभी प्रकार की ज्वेलरी पीतल में मिल रहा है. उन्होंने बताया कि महिलाएं पीतल की ज्वेलरी को बेहद पसंद कर रही हैं.

मुरादाबाद में यहां खरीद सकते हैं ज्वेलरी

दुकानदार अब्दुल मलिक ने लोकल 18 को बताया कि सोने की कीमत सातवें आसामान पर पहुंच गई है. ऐसे में सोने की ज्वेलरी पहनना सब के बस की बात नहीं रह गई है. यही वजह है कि महिलाएं सोना-चांदी तो नहीं खरीद पा रही हैं. लेकिन, पीतल की ज्वेलरी जरूर खरीद रही हैं और उसे ही पहनना पसंद कर रही हैं. पीतल की ज्वेलरी का रेट भी कम है और यह मात्र 400 रूपए से शुरू हो जाती है. वहीं ज्वेलरी के हिसाब से ही रेट तय होती है. महिलाएं पीतल की ज्वेलरी काफी पसंद कर रही हैं. मुरादाबाद के मार्केट में पीतल की ज्वेलरी सस्ते में मिल जा रही है. मुरादाबाद के पक्का बाकी मार्केट में आप ज्वेलरी खरीद सकते हैं.

Tags: Local18, Moradabad News, UP news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article