9.9 C
Munich
Wednesday, November 20, 2024

करवा चौथ पर पत्नी को गिफ्ट में दें सोने जैसी चूड़ियां, कीमत भी 80 रुपये से शुरू

Must read


पीयूष शर्मा /मुरादाबाद: 20 अक्टूबर को करवा चौथ का पर्व है. इस दिन सुहागन अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. इस दिन पुरुष अपनी पत्नी को व्रत तोड़ने के दौरान उपहार भी देते हैं. ऐसे में अगर आप अपनी पत्नी को कुछ खास गिफ्ट देना चाहते हैं, तो मुरादाबाद में पीतल की बनी खास चुड़ियां दे सकते हैं. महिलाओं को यह चूड़ियां बहुत पसंद आ रही हैं. महिलाओं का कहना है कि यह चूड़ियां सोने से कम नहीं दिखती हैं और इन्हें खोने का भी कोई गम नहीं है.

मुरादाबाद में पीतल के विभिन्न उत्पादों के साथ-साथ पीतल की चूड़ी भी मिलती है, जो देखने में किसी सोने से काम नहीं लगती. इस चूड़ी को महिलाएं काफी पसंद करती हैं. इसके साथ ही यह चूड़ी बहुत ही किफायती दाम पर उपलब्ध है. पीतल की चूड़ी में महिलाओं के लिए एक नहीं बल्कि कई डिजाइन की चूड़ियां मार्केट में उपलब्ध हैं, जो देखने में बेहद खूबसूरत और आकर्षित लग रही हैं.

महिलाओं की पसंद बन रही पीतल की चूड़ियां
पक्का बाघ स्थित दुकान के मालिक अब्दुल मलिक ने बताया कि हमारे पास पीतल की चूड़ियों की इस साल ज्यादा खपत हो रही है. यह चूड़ियां इन दिनों गोल्ड की कॉपी बन चुकी हैं. महिलाएं इन चूड़ियों को सोने की चूड़ी के साथ मिलाकर पहनेंगी. तो बिल्कुल सोने की चूड़ी ही लगेगी. उन्होंने कहा कि इनकी कीमत भी बहुत मुनासिफ है. 80 से शुरू होकर 500 तक की कीमत की चूड़ियां बहुत शानदार मिल जाएगी. उन्होंने कहा कि इस साल पिछले वर्ष के मुकाबले पीतल की चूड़ियों की खपत ज्यादा हो रही है. उन्होंने कहा कि करवा चौथ समेत त्योहारों को देखते हुए इसकी सेल अच्छी हो रही है. इसके साथ ही मुरादाबाद मंडल के अलावा दूर दराज के लोग भी इन चूड़ियों को लेकर जा रहे हैं.

FIRST PUBLISHED : October 15, 2024, 12:35 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article