पीयूष शर्मा /मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद के विकासखंड मुंढापांडे के विकननपुर गांव में स्थित पुल का मुख्य मार्ग बाढ़ के तेज बहाव के चलते पूरी तरह कट गया है, जिससे करीब 30 गांवों का आवागमन बंद हो गया. हाल ही में मैदानी और पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार मूसलाधार बारिश के कारण डैम और नदियों में उफान आ गया, जिससे नदियों का जलस्तर बढ़ गया. इससे ग्रामीण क्षेत्रों में फसलों और संपर्क मार्गों को काफी नुकसान पहुंचा है. कई मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध हो गए हैं और कुछ रास्ते उबड़-खाबड़ हो गए हैं.
मुरादाबाद-रामपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अक्का डिलारी से कुन्दरकी को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग पर विकननपुर गांव से सटी रामगंगा नदी पर बना पुल का अप्रोच मार्ग पूरी तरह से कट चुका है. पानी के तेज बहाव ने पुल के एक किनारे की सड़क को काट दिया, जिससे मुख्य मार्ग पर आवागमन पूरी तरह बंद हो गया है.
30 गांवों की बंद हुई आवाजाही
पिछले सप्ताह ग्रामीणों की शिकायत पर प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थल का दौरा किया और सुरक्षा की दृष्टि से मार्ग को भारी वाहनों की आवाजाही के लिए बंद करा दिया. बीते तीन दिनों में रामगंगा का जलस्तर और बढ़ गया, जिससे सड़क का एक हिस्सा ढह गया. इसके चलते ग्रामीणों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. लगभग तीन दर्जन से अधिक गांव इस मार्ग के जरिए नगर और कुन्दरकी तक सफर करते थे. लेकिन अब उन्हें अधिक दूरी तय कर महानगर होकर आना पड़ रहा है. कुछ यात्री तो अपनी जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर हैं. यात्रियों और स्थानीय लोगों का कहना है कि मुरादाबाद जिला अधिकारी को जल्द से जल्द इस मामले का संज्ञान लेकर यात्रियों के लिए उचित सुविधा उपलब्ध करानी चाहिए, ताकि कोई बड़ी दुर्घटना न हो.
स्थानीय लोग हैं काफी परेशान
बीकनपुर गांव के निवासी करतार सिंह और किशन ने बताया कि पुल के कटने से दोनों ओर के लोग काफी परेशान हैं, खासकर बीमार लोग, जिनकी जान को खतरा बना हुआ है. उन्होंने मांग की है कि मुरादाबाद प्रशासन जल्द से जल्द जल विभाग की ओर से सुविधा उपलब्ध कराकर नाव की व्यवस्था कराए, ताकि बीमार व्यक्तियों को समय पर इलाज मिल सके. अब देखना होगा कि मुरादाबाद प्रशासन इस पूरे मामले पर क्या कदम उठाता है और लोगों के लिए कौन-कौन सी सुविधाएँ उपलब्ध कराता है.
Tags: Local18, Moradabad News
FIRST PUBLISHED : August 28, 2024, 15:23 IST