13.2 C
Munich
Wednesday, October 23, 2024

चोट से उबरने की कोशिश.. पट्टी बांधकर प्रैक्टिस के लिए उतरा गेंदबाज

Must read


नई दिल्ली. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस समय नेट्स में पसीना बहा रहे हैं. शमी के चोटिल टखने की साल की शुरुआत में सर्जरी हुई थी. जिसके बाद वह क्रिकेट से दूर हैं. लेकिन अब शमी ने नेट्स पर गेंदबाजी शुरू कर दी है. उन्हें रविवार को लगभग एक घंटे तक नेट्स में गेंदबाजी करते हुए देखा गया. इस दौरान उन्हें कोई पेरशानी नहीं हुई. शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के पहले टेस्ट के बाद नेट सत्र में गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल की निगरानी में गेंदबाजी की.
इस 34 वर्षीय खिलाड़ी ने टीम इंडिया के लिए अपना पिछला मुकाबला 2023 में वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में खेला था.

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने अभ्यास के दौरान भारत के सहायक कोच अभिषेक नायर को गेंदबाजी की. शमी के बायें पैर में पट्टी बंधी थी. उन्होंने छोटे रनअप के साथ गेंदबाजी शुरू करने के बाद पूरे रनअप और अच्छी गति के साथ गेंदबाजी की. इस दौरान उन्होंने नायर को अपनी स्विंग गेंदों से परेशान भी किया. उन्होंने इस दौरान क्षेत्ररक्षण अभ्यास करने के बाद गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल से बातचीत भी की. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि शमी अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं और टीम उन्हें ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर ले जाने का जोखिम नहीं उठाना चाहती है.

Sehwag 5 biggest record: वीरेंद्र सहवाग के 5 महारिकॉर्ड… जिनका टूटना मुमकिन नहीं लगभग नामुमकिन है, एक दिन में ठोक चुके हैं नाबाद 284 रन

Emerging Teams Asia Cup: 4 बल्लेबाज मिलकर नहीं बना सके 17 रन, गेंदबाज ने आखिरी ओवर में पलटी बाजी, भारत ने पाकिस्तान को धोया

रोहित ने कही ये बात
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआती टेस्ट से पहले कहा था, ‘ईमानदारी से कहूं तो अभी हमारे लिए उनके बारे में फैसला करना काफी मुश्किल है कि वह वर्तमान श्रृंखला या ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पूरी तरह फिट हो पाते हैं या नहीं. हाल ही में उनके घुटने में सूजन थी, जो काफी असामान्य है.’ उन्होंने कहा, ‘वह पूरी फिटनेस हासिल करने की प्रक्रिया में थे और शत प्रतिशत फिट होने के करीब थे लेकिन उनके घुटने में सूजन आ गई जिसके कारण उनकी पूरी फिटनेस हासिल करने की प्रक्रिया में देरी हो रही है. उन्हें नए सिरे से शुरुआत करनी पड़ी. अभी वह एनसीए (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) में हैं जहां फिजियो और चिकित्सक उनकी देखरेख कर रहे हैं.’

शमी के साथ साथ गिल ने भी नेट सेशन में हिस्सा लिया
इस बीच गर्दन में जकड़न के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाने वाले शुभमन गिल भी नेट सत्र के दौरान पर शमी के साथ अभ्यास किया. गिल मोर्कल और टीम फिजियो के साथ हल्का अभ्यास करने के बाद ड्रेसिंग रूम लौट गए.

Tags: Mohammed Shami



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article