नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप के बीच आईसीसी रैंकिंग में बड़ा बदलाव हुआ है. आईसीसी प्लेयर्स रैंकिंग में अफगानिस्तान के खिलाड़ियों को सबसे अधिक फायदा हुआ है. 39 साल के मोहम्मद नबी टी20 वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन कर दुनिया के नंबर-1 ऑलराउंडर बन गए हैं. उन्होंने बांग्लादेश के शाकिब अल हसन से नंबर-1 की कुर्सी छीनी है. ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में हार्दिक पंड्या को भी फायदा हुआ है.
आईसीसी ने बुधवार को नई प्लेयर्स रैंकिंग जारी की. मोहम्मद नबी दो स्थान की छलांग लगाकर नंबर-1 बन गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टॉयनिस ने भी तीन स्थान की छलांग लगाई है और अब वे दूसरे नंबर पर हैं. जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा चौथे और इंग्लैंड के लिविम लिविंग्सटन और मोईन अली क्रमश- छठे और सातवें नंबर पर कायम है.
आईसीसी की ताजा रैंकिंग में शाकिब अल हसन, श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा, दासुन शनाका, पाकिस्तान के शादाब खान को अच्छा खासा नुकसान हुआ है. शाकिब चार स्थान खिसककर चोटी से पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं. हसरंगा दो स्थान खिसककर तीसरे नंबर पर आ गए हैं. दासुन शनाका और शादाब खान 3-3 पायदान नीचे गिरकर क्रमश: 14वें और 15वें नंबर पर पहुंच गए हैं.
हार्दिक पंड्या ने अपनी रैंकिंग में एक स्थान का सुधार किया है. अब वे नौवें से आठवें नंबर पर आ गए हैं. पंड्या टॉप-10 में अकेले भारतीय हैं. अक्षर पटेल 3 स्थान की छलांग लगाकर 17वें नंबर-3 पर पहुंच गए हैं.
Tags: ICC Ranking, ICC Rankings, Icc T20 world cup, Mohammad Nabi, T20 World Cup
FIRST PUBLISHED : June 12, 2024, 15:01 IST