4.2 C
Munich
Tuesday, January 7, 2025

IND vs NZ: कीवी गेंदबाज के जाल में फंसी भारतीय टीम, विराट, गिल, सरफराज… कोई नहीं टिका, 7 विकेट लेकर मचाया धमाल

Must read


नई दिल्ली. भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया की हालत काफी खराब दिखी. न्यूजीलैंड के एक स्पिनर गेंदबाज ने टीम इंडिया के बल्लेबाजों के नाक में दम कर दिया. हम बात कर रहे मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) की. जो पहली ईनिंग में शानदार गेंदबाजी की और भारतीय टीम के खिलाफ 7 विकेट ले चुके हैं.

मिचेल सैंटनर को पहले दिन के खेल में कोई विकेट नहीं मिला था. दूसरे दिन के खेल में वह शानदार लय में दिखे. उन्होंने सबसे पहले शुभमन गिल (30) को आउट किया. गिल सैंटनर की गेंद पर बोल्ड हो गए. इसके बाद विराट कोहली (1), सरफराज खान (11) और आर अश्विन (4) भी उनके ओवर में अपना विकेट दे बैठे. विराट कोहली बोल्ड हो गए. तो वहीं, सरफराज खान विलियम ओ रुर्के को कैच दे बैठे. आर अश्विन भी बोल्ड हुए.

आकाशदीप, रवींद्र जडेजा और बुमराह भी सैंटनर की गेंद पर अपना विकेट दे बैठे. जडेजा सैंटनर की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए. तो वहीं, आकाशदीप बोल्ड हो गए. वहीं, बुमराह भी एलबीडबल्यू हो गए. इस तरह उन्होंने दूसरी पारी में कुल 7 विकेट अपने नाम किए.

क्या आपने भी पढ़ी अश्विन-सुंदर की अधूरी खबर? एक ही शहर से आने वाले ये गेंदबाज भी ले चुके 10 विकेट

पिछले मैच में नहीं मिला था मौका
मिचेल सैंटनर को पिछले मैच में मौका नहीं मिला था. पहले मैच में मैट हेनरी खेले थे. लेकिन दूसरे मैच में मैट हेनरी हटाकर न्यजीलैंड की मैनेजमेंट ने सैंटनर को मौका दिया. सैंटनर टीम के भरोसे पर खरा उतरे और उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया. बता दें कि सैंटनर ने 48 ईनिंग में कुल 58 विकेट्स अपने नाम किए हैं. वह तीसरे टेस्ट में भी टीम का हिस्सा हो सकते हैं.

Tags: India vs new zealand, Mitchell Santner



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article