0.8 C
Munich
Wednesday, January 15, 2025

Video: कमजोर गेंदबाज देख टूटे ऑस्ट्रेलियाई, लगातार 12 बॉल पर मारे चौके-छक्के

Must read


नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने टी20 इंटरनेशनल में बड़ा धमाका किया है. स्कॉटलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज का आगाज तूफानी अंदाज में किया. अनुभव और ताकत में कमतर आंकी जा रही स्कॉटलैंड की टीम के खिलाफ गेंदबाज को नहीं चले लेकिन बल्लेबाजों ने अपनी बादशाहत साबित की. मेजबान टीम से बेहतर गेंदबाजी की उम्मीद थी लेकिन ट्रेविस हेड ने कमजोर बॉलिंग की बखिया उधेड़कर रख दी. उनका साथ कप्तान मिचेल मार्श ने दिया. इन दोनों ने पावरप्ले के आखिरी दो ओवर में दौड़कर एक भी रन नहीं लिया सिर्फ चौकों छक्कों से बात की.

स्कॉटलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के टी20 सीरीज का इंतजार हर किसी को था. क्रिकेट फैंस को मेजबान टीम से टक्कर दिए जाने की उम्मीद थी लेकिन पहले मुकाबले में ऐसा कुछ नहीं हुआ. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस हारने के बाद बल्लेबाजों ने हिम्मत दिखाई और 9 विकेट पर 154 रन का स्कोर खड़ा किया. इसमें ओपनर जॉर्ज मुनसे ने 28 रन जबकि विकेटकीपर मैथ्यू क्रॉस ने 27 रन की पारी खेली.





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article