Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
Mirzapur News: वैसे तो देश में चाइना के खिलौनों की भरमार लग गई है. ये खिलौने बहुत ही जल्द टूटकर खराब हो जाते हैं. ऐसे में अगर आप मजबूत और टिकाऊ खिलौनों को खरीदना चाहते हैं तो आपको यूपी के मिर्जापुर में लकड़ी के…और पढ़ें
लकड़ी के खिलौने
हाइलाइट्स
- मिर्जापुर में लकड़ी के टिकाऊ खिलौने मिलते हैं.
- चाइना के खिलौनों से बेहतर और मजबूत हैं.
- लकड़ी के खिलौने बच्चों के स्वास्थ्य के लिए भी अच्छे हैं.
मिर्जापुर: वैसे तो देश के बाजारों बाजार में चाइना के खिलौने आ गए हैं. जो सस्ते तो हैं, लेकिन टिकाऊ बिल्कुल नहीं हैं. ऐसे में बच्चों के हाथ से गिरने के बाद अक्सर खिलौने टूट भी जाते हैं. हालांकि यूपी के मिर्जापुर जिले में सालों से लकड़ी के खिलौने तैयार किए जा रहे हैं. यह खिलौने काफी मजबूत और टिकाऊ होते हैं. बच्चों के सेहत के लिए भी यह फायदेमंद है.
अगर आप भी बच्चों के लिए खिलौने खरीदना चाह रहे हैं तो चाइना की बजाय लकड़ी के बने खिलौने खरीदें. इससे आपको बार-बार खिलौनों को खरीदने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी और पैसों की बचत भी होगी. यह खिलौने बच्चों के मानसिक व स्वास्थ्य के लिए भी अनुकूल है. साथ ही ये खिलौने सालों साल तक वैसे ही बने रहेंगे.
मिर्जापुर के अहरौरा में 1934 से लकड़ी के खिलौने तैयार किए जाते हैं. अयोध्या प्रसाद के द्वारा पहली बार लकड़ी से खिलौने बनाना शुरू किए थे. धीरे-धीरे यह व्यवसाय बड़ा हो गया. 90 के दशक में मिर्जापुर में तैयार लकड़ी के खिलौने भूटान, इंडोनेशिया, नेपाल और श्रीलंका आदि देशों में सप्लाई किया जाता है. देश में दिल्ली, नासिक, राजस्थान, हैदराबाद और पंजाब आदि देशों में होता था. हालांकि धीरे-धीरे आपूर्ति कम हो गया है. चाइना के खिलौनों ने कारोबार समेट दिया है.
चार पुश्तों से चल रहा है कारोबार
रामजी गुप्ता ने लोकल 18 से बताया कि हमारे यहां चार पुश्तों से लकड़ी के खिलौने का कारोबार हो रहा है. यह खिलौने चाइना के खिलौने की अपेक्षा मजबूत होते हैं. यह खिलौने धूप और पानी से बचा रहे तो वर्षों तक खराब नहीं होता है. हमारे यहां एक्यूप्रेशर, लट्टू, बच्चों की चुसनी, हिप्पोटॉयज, हैंगिंग खिलौने, चन्नापटना आदि तैयार किए जाते हैं. हालांकि इस समय एक्यूप्रेशर के सामानों की डिमांड सबसे अधिक है. वर्तमान समय में श्रीलंका, इंडोनेशिया और नेपाल में भी खिलौने की सप्लाई की जाती है. सामान्यतः चाइना के खिलौने की अपेक्षा लकड़ी के खिलौने थोड़ा महंगा जरूर होते हैं, लेकिन टिकाऊ भी होते हैं.
Mirzapur,Uttar Pradesh
February 20, 2025, 11:11 IST
चाइनीज ‘खिलौनों’ को करें बाय-बाय, यहां खरीदें लकड़ी के खिलौने, नहीं होंगे खराब