17.5 C
Munich
Saturday, October 19, 2024

वॉन है कि मानता नहीं… आग में घी डालने का किया काम

Must read


नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम की बल्लेबाजी न्यूजीलैंड के खिलाफ तितर-बितर हो गई. विराट कोहली सहित 5 बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल सके. टीम इंडिया 46 रन पर ढेर हो गई. भारतीय टीम की इस दयनीय हालत को देखकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने खूब मजे लिए. वॉन ने सोशल मीडिया पर भारतीय बल्लेबाजों की जमकर खिंचाई की. वॉन के इस ट्वीट ने भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए आग में घी डालने का काम किया. एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहले दिन जहां बारिश की वजह से टॉस तक नहीं हो सका वहीं दूसरे दिन टॉस के बाद विकेटों का पतझड़ शुरू हो गया. रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया जो सही साबित नहीं हुआ.

माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर लिखा,’अच्छी बात देखो भारतीय फैंस… कम से कम आपने 36 रन तो पार कर लिया.’ वॉन ने भारत को दिसंबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया दौरे की याद दिलाई जब टीम इंडिया 36 रन पर ढेर हो गई थी. भारतीय टीम का टेस्ट में यह सबसे कम टोटल है.

IND vs NZ Day 2 Highlights: भारत 46 पर ढेर, न्यूजीलैंड का स्कोर 3 विकेट पर 180 रन, कॉन्वे शतक चूके

कौन है दिल्ली कैपिटल्स का नया हेड कोच? खेल चुका 40 वनडे, ये खिलाड़ी बना क्रिकेट डायरेक्टर

पंत-जायसवाल सिर्फ दो बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू सके
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों का खौफ भारतीय बैटर्स पर इतना रहा कि सिर्फ दो बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके. ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 20 रन बनाए जबकि यशस्वी जायसवाल 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे. दिग्गज विराट कोहली, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन जैसे अनुभवी बल्लेबाज शून्य पर आउट हो गए.

वॉन-जाफर की ट्विट वॉर है फेमस
भारतीय टीम के पूर्व ओपनर वसीम जाफर और माइकल वॉन का ट्विटर वॉर जगजाहिर है. जाफर भी सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं. वो भी इंग्लैंड की मौज लेने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते. दोनों दिग्गज एक दूसरे की टीम पर खूब कटाक्ष करते हैं. वॉन को जाफर मुंहतोड़ जवाब देते हैं. हालांकि वॉन के इस ताजा ट्वीट पर अभी जाफर का रिएक्शन नहीं आया है. उन्हें भारतीय फैंस ही जमकर लताड़ लगा रहे हैं.

Tags: India vs new zealand, Michael vaughan, Team india



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article