4.5 C
Munich
Saturday, December 21, 2024

रावण के ससुराल में इस बार होगी अनोखी रामलीला, हवा में उड़ते हुए दिखाई देंगे कलाकार

Must read


विशाल भटनागर/ मेरठ:  रावण के  ससुराल मेरठ में आधुनिक टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए रामलीला का मंचन किया जाएगा. जिसको लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गई है. मेरठ छावनी स्थित रामलीला में अबकी बार आपको विभिन्न पात्रों को हवा में  उड़ते हुए भी दिखाया जाएगा.  जिससे कि आप रामलीला का अद्भुत आनंद ले सकें. यह जानकारी मेरठ छावनी रामलीला कमेटी के अध्यक्ष पवन कुमार गर्ग ने दी. उन्होंने बताया कि 2 अक्टूबर शाम 7:00 बजे से भैसाली मैदान में रामलीला मंचन का शुभारंभ हो जाएगा, जिसका आनंद मेरठ वासी ले सकते हैं.

 प्रतिष्ठित कलाकार निभाएंगे भूमिका

रामलीला कमेटी के महामंत्री गणेश अग्रवाल ने बताया कि रामलीला मंचन के दौरान जिन कलाकारों को भगवान श्री राम, माता सीता, लक्ष्मण सहित विभिन्न पात्रों को निभाना है. वह सभी देश के प्रतिष्ठित मंचन कला से संबंधित हैं. उन्होंने बताया कि मुंबई सहित देशभर के प्रतिष्ठित कलाकार आपको इसमें भूमिका निभाते हुए नजारा आएंगे. उन्होंने बताया कि जो भी शहर वासी रामलीला का मंचन देखने के लिए आएंगे. उनके लिए पास की विशेष व्यवस्थाएं की गई है. जिसमें अलग-अलग गैलरी डिवाइड की गई है . ताकि सभी मंचन का आनंद ले सकें . यहीं नहीं मंच भी बेहद खूबसूरत तरीके से सजाया गया है. मंच के पीछे एक बड़ी एलइडी भी लगाई गई है, जिसमें लाइव प्रसारण चलता रहेगा.

आधुनिक टेक्नोलॉजी का किया जाता है उपयोग

बताते चलें कि  पिछले कई वर्षों से लगातार छावनी  रामलीला कमेटी द्वारा रामलीला का आयोजन किया जाता है. जिसका मंचन देखने के लिए मेरठ ही नहीं है, बल्कि आसपास के जिले के लोग भी पहुंचते हैं. वहीं रामलीला में आधुनिक टेक्नोलॉजी का भी उपयोग किया जाता है, जिसमें कि भगवान हनुमान जी से संबंधित विभिन्न कार्यों को ड्रोन के सहारे से उड़ता हुआ दिखाया जाता है. इस बार  2 अक्टूबर शाम 7:00 बजे से भैसाली मैदान में रामलीला मंचन का शुभारंभ हो जाएगा, जिसका आनंद मेरठ वासी ले सकते हैं.

Tags: Hindi news, Local18



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article