22.1 C
Munich
Saturday, July 27, 2024

पढ़ाई के साथ एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज से होगा छात्रों का मानसिक विकास…

Must read


मेरठ: शैक्षिक पद्धति में अध्ययन करने के दौरान कई बार युवा तनाव में आ जाते हैं. जिसको लेकर माता-पिता भी काफी चिंतित रहते हैं. इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में संचालित सर छोटू राम इंजीनियरिंग कॉलेज में अध्ययन करने वाले युवाओं ने स्टूडेंट काउंसिल नाम से एक अनोखा क्लब बनाया है. जिसके माध्यम से वह एक दूसरे की पढ़ाई – लिखाई  में मदद करते हैं.  तो वहीं इस क्लब में कई तरह की एक्टिविटी भी कराते हैं. ताकि युवा खेल संस्कृति एवं अन्य क्षेत्र में भी बेहतर परफॉर्म कर माता-पिता का नाम रोशन कर सकें.

स्टूडेंट काउंसिल क्लब के अध्यक्ष बीटेकके स्टूडेंट शशांक उपाध्याय ने बताया कि वर्ष 2021 में उनके सीनियर्स द्वारा यह ग्रुप को बनाया था. उसके बाद से ही ग्रुप द्वारा निरंतर संस्कृतिक, गेमिंग, नुक्कड़ नाटक, वाद- विवाद सहित विभिन्न प्रकार की एक्टिविटी प्रतिवर्ष कराई जाती है. जिसके माध्यम से युवाओं के अंदर छुपी हुई प्रतिभाओं को बाहर निकाला जाता है. उन्होंने बताया कि इस क्लब का असर है कि जनवरी 2024 में रुड़की आईआईटी में आयोजित प्रतियोगिता में सर छोटू राम इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र ने द्वितीय स्थान हासिल किया था. जिसमें लगभग दो लाख रुपए का इनाम भी जीता था.

तनाव दूर करने में मिलती है मदद
क्लब के उपाध्यक्ष आयुष राठौर बताते हैं कि इस क्लब के माध्यम से स्टूडेंट की फिटनेस भी बेहतर रहती है. उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में इस क्लब में 50 से ज्यादा एक्टिव मेंबर कार्य कर रहे हैं. वहीं 400 से अधिक स्टूडेंट विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करते हैं .उन्होंने कहा कि उनके ग्रुप के जो सदस्य हैं. उसमें बलिया, आजमगढ, गोरखपुर, बनारस, सीतापुर, रायबरेली, लखनऊ, उन्नाव सहित अन्य जनपद से पढ़ने आने वाले स्टूडेंट हैं. जो शैक्षिक पद्धति को अध्ययन करने के लिए यहां आते हैं. परिवार से दूर होने के बाद में कई बार बच्चे तनाव में आ जाते हैं. इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए यह क्लब बनाया गया है. जिससे कि छात्र फिट रहते हुए अपनी पढ़ाई भी कर सकें.

स्टूडेंट के प्रयास का सार्थक असर दिख रहा है
कॉलेज में ही कार्यरत असिस्टेंट प्रो. इंजीनियर प्रवीण पवार ने कहा कि छात्रों द्वारा संचालित क्लब का सार्थक असर दिख रहा है. इस क्लब की वजह से छात्र एक्सट्रा एक्टिविटी करते हैं. जिसके कारण वह स्ट्रेस वगैरहा से दूर हैं.  पढ़ाई के साथ इस प्रकार के एक्टिविटी में प्रतिभाग करने से छात्रों का मनोबल बढ़ता है. जो आगे जीवन में परेशानियों का सामना करने में काफी हद तक मदद करता है. आगे उन्होंने बताया कि यहां पर क्रिकेट, वालीबाल, बास्केटबाल, फुटबॉल, नुक्कड़ नाटक, भाषण प्रतियोगिता, लेखन प्रतियोगिता, कवि व सिंगिंग प्रतियोगिता सहित विभिन्न प्रकार की एक्टिविटी इस क्लब के माध्यम से कराई जाती हैं.

बताते चलें कि युवाओं द्वारा जितनी भी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है. उसके फंड की व्यवस्था भी खुद की पॉकेट मनी के माध्यम से ही की जाती है. हालांकि शिक्षकों का भी भरपूर सहयोग रहता है.

Tags: Local18, Meerut news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article