मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के फर्राटा भरने के पहले दिन ही हंगामा हो गया। इसमें यात्रा कर रही एक महिला और उसके साथी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि ट्रेन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें परेशान किया और उनके साथ दुर्व्यवहार हुआ। महिला ने कहा कि वह खाना लेने के लिए ट्रेन के डिब्बे से गुजर रही थी, उसी समय उनके साथ बदसलूकी की गई। उसने कहा, ‘एक व्यक्ति ने हमारा रास्ता रोक दिया और दावा किया कि यह केबिन बीजेपी मेंबर्स के लिए आरक्षित है। उसने हमें वहां से गुजरने की इजाजत नहीं दी। जब हमने लौटने का प्रयास किया तो स्थिति और बिगड़ गई। तीखी बहस हुई और मारपीट की गई।’
महिला ने वंदे भारत ट्रेन के अंदर रिपोर्टर्स से कहा, ‘हम खाना लेने के लिए केबिन से होकर जा रहे थे। इसी दौरान एक अंकल ने हमें रोक दिया और कहा कि यह बीजेपी का केबिन है। इसलिए हम इसमें नहीं जा सकते हैं।’ उन्होंने कहा कि यह सुनकर हम वहां से लौटने लगे तो उसने बहस शुरू कर दी। उन्होंने हमें धक्का दिया और कहा कि हम बार-बार केबिन के आसपास क्यों घूम रहे हैं। पीड़िता ने कहा, ‘हम भी भाजपा से जुड़े हुए हैं मगर ऐसे लोग पार्टी को बदनाम करते हैं।’
कांग्रेस ने वीडियो शेयर कर उठाए सवाल
रिपोर्ट के मुताबिक, महिला के साथी ने खुद को भाजपा समर्थक बताया। उसने कहा कि ट्रेन के उद्घाटन को कवर करने के लिए उसे बतौर इनफ्लुएंसर आमंत्रित किया गया था। इस घटना पर आक्रोश जताते हुए उसने कहा, ‘बीजेपी ने हमें इनफ्लुएंसर के रूप में बुलाया था। वे ट्रेन को अपनी निजी संपत्ति बता रहे हैं और मेरी बहन के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं।’ मालूम हो कि इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर काफी हंगामा मचा हुआ है। कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने इसकी निंदा की है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करके कहा, ‘यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है। ट्रेन सार्वजनिक संपत्ति है। यह व्यक्तिगत या बीजेपी की प्रॉपर्टी नहीं है।’ कांग्रेस पार्टी की ओर से वायरल क्लिप शेयर करते हुए कहा गया, ‘यह वीडियो भाजपा के चाल, चरित्र और चेहरे की गवाही देता है।’
पीएम मोदी ने 3 नई वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरठ को लखनऊ, मदुरै को बेंगलुरु और चेन्नई को नागरकोइल से जोड़ने वाली 3 नयी वंदे भारत ट्रेन को शनिवार को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने कहा कि 2047 तक भारत को विकसित बनाने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए दक्षिणी राज्यों का तेजी से विकास महत्वपूर्ण है। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि तमिलनाडु और कर्नाटक के लिए बजटीय आवंटन में वृद्धि से दक्षिणी राज्यों में रेल परिवहन मजबूत हुआ है। मेरठ सिटी-लखनऊ वंदे भारत ट्रेन यात्रियों को दोनों शहरों के बीच मौजूदा सबसे तेज ट्रेन की तुलना में लगभग एक घंटे पहले पहुंचाएगी। इसी तरह, चेन्नई एग्मोर-नागरकोइल वंदे भारत से 2 घंटे से अधिक समय और मदुरै-बेंगलुरु वंदे भारत ट्रेन से करीब डेढ़ घंटे का समय बचेगा।