विशाल भटनागर, मेरठ: अगर आप भी मोबाइल रिपेयरिंग के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं और ऐसे कोर्स की तलाश कर रहे हैं जिसके जरिए मोबाइल मरम्मत की ट्रेनिंग मिल सके तो आपको ऐसे ही एक कोर्स के बारे में बताने जा रहे हैं. ऐसे सभी युवाओं के लिए केनरा बैंक ग्रामीण रोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित 30 दिवसीय मोबाइल रिपेयरिंग सर्टिफिकेट कोर्स काफी अच्छा साबित हो सकता है. इसके जरिए युवाओं को मोबाइल रिपेयरिंग से संबंधित ट्रेनिंग मुफ्त में दी जाएगी.
पहले आओ पहले पाओ
केनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के डायरेक्टर विवेक कुमार ने लोकल-18 से खास बातचीत करते हुए बताया कि संस्थान के जरिए विभिन्न ट्रेनिंग कोर्स चलाए जाते हैं. इसके जरिए युवाओं को प्रशिक्षण उपलब्ध कराकर स्वरोजगार के लिए तैयार किया जाता है. उन्होंने बताया कि मोबाइल रिपेयरिंग से संबंधित सर्टिफिकेट कोर्स में 26 जून से प्रशिक्षण शुरू हो जाएगा. जो भी इस कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं वह सभी केनरा बैंक आरसेटी में आकर संपर्क कर सकते हैं.
उन्होंने बताया कि इसमें कुल 35 सीट ही शासन द्वारा निर्धारित हैं. ऐसे में पहले आओ पहले पाओ के तहत युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी. इसलिए युवा 25 जून से पहले पंजीकरण प्रक्रिया को पूरी कर सकते हैं.
इन डॉक्यूमेंट की रहेगी आवश्यकता
जो भी युवा मोबाइल रिपेयरिंग ट्रेनिंग चाहते हैं उन सभी को मेरठ मूल निवासी होना अनिवार्य है. इसके लिए आधार कार्ड. पासपोर्ट साइज फोटो, शैक्षिक प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी संबंधित संस्थान में जमा करनी होगी. बता दें कि सुबह 9:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक मोबाइल रिपेयरिंग की ट्रेनिंग चलेगी. ट्रेनिंग में शामिल होने वाले युवाओं को खाने नाश्ते से लेकर अन्य प्रकार की सुविधा भी निशुल्क दी जाएगी.
जो भी युवा कोर्स करने के बाद स्वरोजगार अपनाना चाहते हैं ऐसे युवाओं की 2 साल तक मॉनिटरिंग करते हुए लोन से संबंधित प्रक्रिया में भी संस्थान मदद करेगा. अधिक जानकारी के लिए युवा जेलचुंगी स्थित केनरा बैंक आरसेटी में संपर्क कर सकते हैं.
FIRST PUBLISHED : June 17, 2024, 15:43 IST