-0.6 C
Munich
Saturday, November 23, 2024

3 पुलिसवाले चला रहे थे 'थाना', कमरे में होता था हर रोज कांड, सलमान को पकड़ना पड़ गया भारी, फिर…

Must read


मेरठः उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां तीन पुलिसवाले एक थाना चला रहा था. उन्होंने सरकारी क्वॉर्टर में नकली थाना बना रखा था. तीनों उस कमरे में आरोपियों को पकड़कर उनसे मारपीट करते और अवैध वसूली करके छोड़ देते थे. लेकिन एक दिन सलमान नाम के सोना तस्कर को पकड़ना भारी पड़ गया. उन्होंने उससे वसूली करके छोड़ दिया, लेकिन उन तीनों पुलिसकर्मियों पर एसपी ने सख्त एक्शन लिया. उन्हें सस्पेंड कर अब उन्हीं के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

मेरठ के लिसाड़ी गेट में सोना तस्करी के मामले में अवैध रूप से हिरासत में लेकर 8 लाख रुपए की वसूली के मामले में दरोगा और दोनों सिपाही फंस गए हैं. एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह की जांच के बाद पीड़ित युवक की तहरीर पर तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. जिसके बाद तीनों को एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने 13 नवंबर को ऑनलाइन हाजिर करते हुए जांच एसपी सिटी को दी थी. तीनों पुलिस वाले थाने के क्वार्टर में अवैध रूप से हवालात चला रहे थे, इसी कमरे में लोगों की पिटाई करके पैसों की वसूली की जाती थी. तीनों को एसएसपी विपिन ताडा ने सस्पेंड कर दिया है.

आपको बता दें कि, लोहियानगर थाने के अहमदनगर का सलमान सऊदी अरब से सोना तस्करी करता है. सलमान ने एयरपोर्ट पर सोने की डिलीवरी लेने के लिए अहमद नगर निवासी समीर को भेजा था. एयरपोर्ट से समीर 20 लाख का सोना लेकर फरार हो गया. सलमान ने समीर के परिवार पर दबाव बनाते हुए पंचायत बुला ली. तय हुआ कि समीर का भाई शाहिद सोने के बदले सलमान को नौ लाख रुपए दे देगा. तीन लाख रुपए पंचायत में दे दिए गए.

यह भी पढ़ेंः चूल्हे पर रोटियां सेंक रही थी पत्नी, गरम-गरम खा रहे पति का अचानक ठनका माथा, फिर जो हुए कांप उठा हरकोई

जहां छह लाख रुपए बाद में देने की बात तय हो गई. इस मामले की जानकारी लिसाड़ी गेट थाने के दरोगा महेंद्र, सिपाही ओमवीर और विकास को हुई तो वे 30 अक्टूबर को शाहिद को पकड़कर थाने ले गए. 31 अक्टूबर की रात दो लाख रुपए लेने के बाद शाहिद को छोड़ा गया. इसके बाद तीनों पुलिसकर्मियों ने सलमान को पकड़ लिया. थाने के ऊपर एक कमरे में ले जाकर उसकी बुरी तरह से पिटाई की. व्हाट्सएप कॉल पर समीर से उसकी बात कराई गई. सलमान से बुलवाया गया कि समीर के भाई शाहिद से छह लाख नहीं लेने हैं. वह रुपए पुलिस के पास पहुंच गए हैं.

जहां पुलिस की प्रताड़ना से परेशान होकर सलमान के परिजनों ने एसपी सिटी आयुष विक्रम से शिकायत की तो सलमान को थाने से छुड़वाया गया. सलमान ने पिटाई की वीडियो सोशल मीडिया पर जारी कर दिया था. सलमान ने बताया कि तीनों पुलिसकर्मियों ने उसके छह लाख रुपए भी शाहिद से वसूल लिए हैं. पूरे मामले में एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने तीनों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर करते हुए रिपोर्ट मांगी थी. वहीं, सलमान ने तहरीर में बताया कि 12 नवंबर को वह लोहियानगर थाना क्षेत्र स्थित अपने घर पर था. लिसाड़ी गेट थाने में तैनात दरोगा महेंद्र, सिपाही विकास और ओमबीर ने उसे अवैध रूप से हिरासत में लिया. थाने की ऊपरी मंजिल पर बने कमरे में रखकर उसकी बुरी तरह से पिटाई की. बार-बार उससे सोना तस्करी करने वालों के बारे में पूछते रहे. वह कोई जानकारी नहीं होने की बात कहता रहा.

लिसाड़ी गेट थाने की छत पर बने पुलिस क्वार्टर में भूरा नाम का युवक रह रहा था. आरोप है कि भूरा पुलिस के लिए वसूली करता था. अवैध हिरासत में लिए गए लोगों को उसी कमरे में रखा जाता था. शाहिद और सलमान को भी इसी कमरे में रखा गया था. एसएसआई ने भूरा के सरकारी क्वार्टर में रहने का विरोध भी किया था. जिसके बाद उनकी थाना प्रभारी से कहासुनी भी हो गई थी. सलमान का मामला सामने आने पर भूरा फरार हो गया था. इस मामले में भी जांच चल रही है. तीनों को एसएसपी विपिन ताडा ने सस्पेंड कर दिया है.

Tags: Meerut news, UP latest news, UP news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article