मऊ: अब लखनऊ के गोमती रिवर फ्रंट जैसा शानदार नजारा मऊ में भी दिखेगा. सरकार ने मऊ में तमसा रिवर फ्रंट के निर्माण की तैयारी शुरू कर दी है. इस प्रोजेक्ट पर 6 करोड़ 50 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं. अमृत 2.0 योजना के तहत निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है, जिसमें नगर पालिका और सीएनडीएस की टीम पूरी लगन से जुटी हुई है. बता दें कि गोमती रिवर फ्रंट बेहद लोकप्रिय है. इससे पहले साल 2012 में अहमदाबाद में साबरमती रिवर फ्रंट का भी निर्माण किया गया था, जिसकी हर किसी ने तारीफ की थी.
यह रिवर फ्रंट लखनऊ के गोमती रिवर फ्रंट की तर्ज पर बनाया जा रहा है, जिसे पूर्वांचल का सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थल बनाने की योजना है. नगर विकास मंत्री एके शर्मा स्वयं इस प्रोजेक्ट की निगरानी कर रहे हैं. नगर पालिका के ईओ दिनेश कुमार और चेयरमैन अरशद जमाल भी नियमित रूप से स्थलीय निरीक्षण कर रहे हैं. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इस प्रोजेक्ट को पूरा कर लिया जाएगा.
प्रोजेक्ट की खास बातें
ये रिवर फ्रंट महादेव मंदिर के पास स्थित होगा. इस प्रोजेक्ट पर 6.50 करोड़ रुपये की स्वीकृति नगर विकास विभाग से मिल चुकी है. माना जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. रिवर फ्रंट के बन जाने से यह क्षेत्र पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा, जिससे स्थानीय लोगों और पर्यटकों को आकर्षक सुविधाएं मिलेंगी.
तेजी से हो रहा निर्माण कार्य
लोकल 18 से बातचीत में चेयरमैन अरशद जमाल ने बताया कि यह परियोजना जल्द ही पूरी की जाएगी. रिवर फ्रंट बनने से स्थानीय लोगों को लखनऊ जैसे पर्यटन स्थल की सुविधाएं यहीं उपलब्ध होंगी. यह प्रोजेक्ट मऊ को न केवल एक नई पहचान देगा, बल्कि यहां के लोगों के लिए आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर और मनोरंजन का केंद्र भी होगा.
Tags: Best tourist spot, Local18, Mau news
FIRST PUBLISHED : December 3, 2024, 10:02 IST