-2.4 C
Munich
Friday, December 27, 2024

जूनुन हो तो ऐसा…सोनू सूद से मिलने के लिए बिजनौर से दौड़ते हुए 1600KM दूर मुंबई पहुंचेगा ये युवक

Must read



मथुरा: 25 साल के जस्सी चौधरी का सपना है बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद से मिलना. अपने इस सपने को साकार करने के लिए जस्सी बिजनौर से मुंबई तक का सफर दौड़कर तय कर रहा है. सेव अर्थ, सेवा एनिमल, और फिट इंडिया जैसे संदेशों के साथ जस्सी हर दिन 70 से 80 किलोमीटर दौड़ रहा है.

बिजनौर के सालमाबाद गांव के रहने वाले जस्सी चौधरी ने अपनी दौड़ की शुरुआत कंधे पर बैग और दिल में मजबूत इरादों के साथ की. हाईवे पर दौड़ते हुए वह चौथे दिन मथुरा पहुंचे, जहां उनके दोस्तों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. जस्सी ने बताया कि वह 25 दिनों में मुंबई पहुंचने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं. सोनू सूद से मिलने के बाद वह कई मुद्दों पर चर्चा करना चाहते हैं और उनके जैसे काम करने का संकल्प रखते हैं.

दौड़ में समर्पण और अनुशासन
जस्सी के सफर में गर्मी, सर्दी या थकान कोई बाधा नहीं. वह सुबह से दौड़ना शुरू करता है और केवल तरल पदार्थों का सेवन करता है. उनका कहना है कि सोनू सूद के कार्यों ने उन्हें बेहद प्रेरित किया है. यही कारण है कि वह किसी साधन का उपयोग किए बिना दौड़ते हुए मुंबई पहुंचना चाहते हैं.

संदेश के साथ दौड़ 
“सेव अर्थ, सेवा एनिमल और फिट इंडिया” जैसे स्लोगन के साथ जस्सी अपनी दौड़ के जरिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं. वह प्रकृति, जीव-जंतुओं और पर्यावरण की सुरक्षा का संदेश देते हुए आगे बढ़ रहे हैं. इससे पहले भी जस्सी ने बिजनौर से हरियाणा, पंजाब और हरिद्वार तक दौड़ लगाई है.

मथुरा में मिला समर्थन
मथुरा के महोली गांव के निवासी और जस्सी के मित्र गौरव ठाकुर ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि जस्सी का यह सफर प्रेरणादायक है. गौरव ने लोगों से अपील की कि वे जस्सी के इस प्रयास में उनका समर्थन करें. जस्सी का सफर न केवल उनके सपने तक सीमित है, बल्कि समाज और पर्यावरण के लिए जागरूकता फैलाने का भी उद्देश्य है.

Tags: Local18, Sonu sood



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article