10.7 C
Munich
Monday, May 20, 2024

तमिलनाडु की पटाखा फैक्टरी में जोरदार विस्फोट, 8 लोगों की मौत; कई घायल – India TV Hindi

Must read


Image Source : ANI
पटाखा फैक्टरी में हुए धमाके में 8 लोगों की मौत हो गई है।

विरुधुनगर: तमिलनाडु के विरुधुनगर में पटाखा फैक्टरी में शनिवार को जोरदार विस्फोट हुआ। इस विस्फोट में अभी तक कम से कम 8 लोगों की मौत होने की जानकारी मिल रही है, जबकि तीन अन्य घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस ने इस विस्फोट की जानकारी दी है। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के हवाले से बताया कि मृतकों में महिलाएं भी शामिल हैं। पटाखा बनाने की इस फैक्टरी में किस वजह से आग लगी है, इसका अभी पता नहीं चल सका है। बता दें कि यह घटना तमिलनाडु के वेम्बकोट्टई पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले एक स्थान पर हुई है।

यूपी में पटाखे की वजह से लगी आग

बता दें कि इससे पहले यूपी के चित्रकूट जिले में आयोजित दो दिवसीय बुंदेलखंड गौरव महोत्सव कार्यक्रम में बुधवार को भीषण विस्फोट हो गया था, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच के लिए अपर पुलिस महानिदेशक की अध्यक्षता में एक समिति गठित करने के निर्देश दिए। उन्होंने हादसे में मारे गए लोगों के परिजन को पांच-पांच लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल लोगों को 50-50 हजार रुपये की सहायता का भी ऐलान किया। 

दो लोगों की हुई थी मौत

वहीं चित्रकूट के जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने बताया कि पर्यटन विभाग की ओर से दो दिवसीय बुंदेलखंड गौरव महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन चित्रकूट इंटर कॉलेज के मैदान में किया गया था। बुधवार शाम आतिशबाजी का कार्यक्रम निर्धारित था, इसके लिए मंच के पीछे पटाखे रखे थे। उन्होंने बताया कि आतिशबाजी से पहले अपराह्न करीब सवा तीन बजे अचानक पटाखों में विस्फोट हो गया और जिससे वहां काम कर रहे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की गहराई से जांच की जा रही है। जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। 

यह भी पढ़ें- 

फिर से स्थगित हुई राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’, जानें क्या है वजह

अयोध्या के विकास के लिए होगा 10 हजार करोड़ से ज्यादा का निवेश, इतने युवाओं को मिलेगा रोजगार

Latest India News





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article