8.3 C
Munich
Sunday, May 12, 2024

महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में बड़ा नक्सली हमला, IED धमाके में 15 जवान शहीद

Must read

नई दिल्ली

देश में लोकसभा चुनाव सरगर्मी के बीच महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में नक्सलियों द्वारा एक सुरक्षा वाहन को निशाना बनाकर किए गए बारुदी सुरंग विस्फोट में 15 कमांडो शहीद हो गए और एक नागरिक की मौत हो गई। इस घटना के कुछ घंटे पहले संदिग्ध नक्सलियों ने कुरखेड़ा के दादरपुर गांव में कम से कम 36 सड़क निर्माण वाहनों और एक सड़क निर्माण कांट्रेक्टर के दो साइट कार्यालयों को जला दिया। नक्सलियों ने कुरखेड़ा तहसील में ऐसे समय विस्फोट किया है जब राज्य अपना स्थापना दिवस मना रहा है।गढ़चिरौली में नक्सलियों द्वारा बुधवार को किए गए आईईडी विस्फोट में 16 लोगों की जान चली गई, जिसके तुरंत बाद केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बात की और राज्य को पूर्ण केंद्रीय सहायता देने का आश्वासन दिया।

प्रधानमंत्री ने भी इस हमले की निंदा की है। शहीद जवानों की बहादुरी को भुलाया नहीं जा सकता है। महाराष्ट्र पुलिस के प्रतिष्ठित सी-60 बल के कमांडो ऐसी जगह जा रहे थे, जहां नक्सली गतिविधियों की रिपोर्ट मिली थी। सूत्रों के अनुसार, सी-60 बल को रास्ते में जंगल क्षेत्र के सुनसान सड़क पर गिरे हुए पेड़ मिले। जब वे सड़क से पेड़ हटाने के लिए उतरे, विस्फोट हो गया और कमांडों तत्काल घटनास्थल पर ही शहीद हो गए। महाराष्ट्र पुलिस के महानिदेशक सुबोध जयसवाल ने कहा कि 15 कर्मियों को ले जा रहा एक सुरक्षा वाहन बारुदी सुरंग विस्फोट की चपेट में आ गया और इसके साथ ही एक निजी वाहन भी इसकी जद में आ गया।

सबसे दुखद यह है कि हमने अपने 15 जवानों को खो दिया। जो भी किया जाना चाहिए, वह किया जाएगा। सी-60 एक त्वरित प्रतिक्रिया बल है। राज्य पुलिस प्रमुख ने कहा कि हमले से बलों के नक्सलियों के विरुद्ध अभियान में कोई फर्क नहीं पड़ेगा और इसके साथ ही उन्होंने इसका माकूल जवाब देने की प्रतिबद्धता जताई। जयसवाल ने कहा कि हमारे पास इसे संभालने की क्षमता है। हमारा प्रयास यह सुनिश्चित करने का है कि भविष्य में इस प्रकार का कुछ ना हो।

महाराष्ट्र के वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने मीडिया से कहा कि यह एक ‘भीषण हादसा’ है और यह उस दिन हुआ है जब पूरा राज्य महाराष्ट्र दिवस मना रहा है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हमले पर शोक जताया और सुरक्षा स्थिति के बारे में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से चर्चा की। फडणवीस ने कहा कि यह जानकार दुखी हूं कि हमारे 16 पुलिसकर्मी आज नक्सलियों के कायराना हमले में शहीद हो गए। मैं डीजीपी और गढ़चिरौली के एसपी के संपर्क में हूं।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article