महाराजगंज जिले के डेरवा गांव के रहने वाले अजमत के पास अलग तरह का टैलेंट है. किसी भी चीज पर गाना बना देना उनकी खास कला है. लगभग 50 साल की उम्र के हो चुके अजमत किसी भी प्रश्न का जवाब पूरी राइमिंग के साथ देते हैं. उनकी हर बात में एक अलग अंदाज होता है. लोग उनको सुनने आते हैं और उनके वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल होते हैं.
Source link
इस सिलाई मास्टर के पास है गजब की कला, सुनकर आप भी हो जाएंगे हैरान, हर चीज पर बना देते हैं गाना और कविता

