15.8 C
Munich
Saturday, July 27, 2024

13 जून तक लू से नहीं मिलेगी कोई राहत, जानें कब से शुरू हो सकती है बारिश

Must read


हाइलाइट्स

गर्मी और लू के थपेड़ों से फिलहाल उत्तर प्रदेश को राहत मिलती नहीं दिख रही हैमौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 13 जून तक पारा एक से दो डिग्री और बढ़ेगा

लखनऊ. चिलचिलाती गर्मी और लू के थपेड़ों से फिलहाल उत्तर प्रदेश को राहत मिलती नहीं दिख रही है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 13 जून तक पारा एक से दो डिग्री और बढ़ेगा. साथ ही लू से कोई राहत नहीं मिलेगी. हालांकि 13 जून के बाद पूर्वांचल में कुछ जगहों पर बूंदाबांदी की वजह से तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है. मॉनसून को लेकर मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 18 जून के बाद प्रदेश में प्रवेश कर सकता है.

रविवार को भी प्रदेश के कई जिलों में अधिकतम तापमान 43 डिग्री से अधिक रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 29 डिग्री के आसपास रहा. रविवार को प्रयागराज सबसे गर्म रहा. यहां तापमान करीब 46 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. वहीं कानपुर में भी कमोबेश वही हालात रहे. राजधानी लखनऊ में भी लू के थपेड़ों से लोग परेशान दिखे। यहां अधिकतम तापमान 43 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.

अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र के निदेशा दानिश के मुताबिक गोरखपुर, बलिया, प्रयागराज और बहराइच व आसपास के इलाकों में लू जैसे हालात बने हुए हैं और इससे राहत की उम्मीद नहीं दिख रही है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 14 जून से मौसम में बदलवा देखने को मिल सकता है. 14 15 और 16 जून तक कुछ स्थानों पर बौछारें पड़ सकती है, जिससे लोगों को कुछ राहत मिलेगी.

FIRST PUBLISHED : June 10, 2024, 06:49 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article