12.7 C
Munich
Sunday, September 22, 2024

आज मौसम होगा बेईमान… रिमझिम बरसेंगे बादल, काले बादलों से घिरेगा आसमान

Must read


लखनऊः उत्तर प्रदेश में अब मौसम बदलने वाला है. मानसून की सूबे से जल्द विदाई होने वाली है. हालांकि बीते कुछ दिनों से राज्य के अलग-अलग जिलों में भारी बारिश हुई है. लेकिन अब लोगों को बारिश से राहत मिलने वाली है. इस बीच मौसम विभाग ने शुक्रवार को कई जगहों पर बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग का कहना है कि कुछ दिनों बाद देश से मानसून पूरी तरह से वापस लौट जाएगा. शुक्रवार को राज्य में कहीं-कहीं कुछ स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.

अगले पांच दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है. वहीं बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो पश्चिम उत्तर प्रदेश में जोरदार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में सामान्य रहा. पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं भारी बारिश भी हुई. IMD के पूर्वानुमान में 25 सितंबर तक बारिश व हल्की बौछार पड़ने की संभावना है. हालांकि आईएमडी ने कोई चेतावनी नहीं जारी की है. आईएमडी ने बताया है कि प्रदेश में अगले 5 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है.

मौसम केंद्र के वैज्ञानिकों का कहना है कि यागी चक्रवात के चलते प्रदेश के कई हिस्सों में आने वाले दो-तीन दिनों तक बारिश हो सकती है. पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान 35.0 डिग्री सेल्सियस बस्ती में रिकॉर्ड किया गया. पिछले 24 घंटों में सबसे कम न्यूनतम तापमान 20.8 डिग्री सेल्सियस अलीगढ़ में रिकॉर्ड किया गया है.

FIRST PUBLISHED : September 20, 2024, 07:37 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article