0.6 C
Munich
Friday, January 3, 2025

काम आई कांग्रेस की 'प्रेशर पॉलिटिक्स', मिल सकती है एक और सीट, पर अभी भी चुनाव लड़ने पर संशय

Must read


हाइलाइट्स

यूपी उपचुनाव में कांग्रेस को एक और सीट दे सकती है सपा सपा की तरफ से प्रयागराज की फूलपुर सीट देने के संकेत उपचुनाव में दो सीट मिलने से नाखुश थी कांग्रेस पार्टी

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में इंडियन गठबंधन के तहत महज दो सीटें मिलने से नाखुश कांग्रेस की दबाव वाली पॉलिटिक्स काम करती दिख रही है. कहा जा रहा है कि गठबंधन कायम रखने और उपचुनाव न लड़ने की प्रेशर पॉलिटिक्स काम कर रही है. समाजवादी पार्टी कांग्रेस को गाजियाबाद और खैर सीट के अलावा प्रयागराज की फूलपुर सीट भी दे सकती है. हालांकि, उपचुनाव लड़ना है या नहीं इस पर अंतिम फैसला राहुल गांधी लेंगे. यही वजह है कि यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय और प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय को दिल्ली बुलाया गया है.

दरअसल, उपचुनाव में कांग्रेस की तरफ से 5 सीटों की डिमांड की गई थी. लेकिन समाजवादी पार्टी की तरफ से 7 प्रत्याशी उतार दिए गए. सपा के इस कदम से कांग्रेस नाखुश दिखी. कांग्रेस की तरफ से कहा गया कि सीट बंटवारे को लेकर बातचीत नहीं की गई. हालांकि, बाद में सपा की तरफ से कांग्रेस को दो सीट दी गई. गाजियाबाद और खैर सीट झोली में आने पर भी कांग्रेस संतुष्ट नहीं थी, क्योंकि दोनों ही सीट पर जीत को लेकर वह आश्वस्त नहीं है. इसके बाद खबर आई कि कांग्रेस दोनों सीटों पर भी चुनाव नहीं लड़ेगी. हालांकि, कांग्रेस ने स्पष्ट किया कि बीजेपी को हराने के लिए गठबंधन कायम रहेगा.

यह भी पढ़ें: बसपा ने फूलपुर सीट से बदला प्रत्याशी, इस बिजनेसमैन को मिला टिकट, क्या कर पाएंगे खेला? 

कांग्रेस को मिल सकती है फूलपुर सीट
उपचुनाव न लड़ने की ख़बरों के बीच समाजवादी पार्टी की तरफ से संकेत मिला कि वह कांग्रेस को एक और सीट दे सकती है. कहा गया कि सपा कांग्रेस को फूलपुर सीट देने को तैयार है. हालांकि, इस सीट से सपा की तरफ से मुस्तफा सिद्दीकी को प्रत्याशी घोषित किया जा चुका है. अब कहा यह भी जा रहा है कि अगर यह सीट कांग्रेस के खाते में जाती है और प्रत्याशी बदलता है तो फूलपुर सीट पर गठबंधन को नुकसान हो सकता है. इसी पसोपेश की स्थिति पर मंथन के लिए अजय राय और अविनाश पांडेय दिल्ली रवाना हुए हैं. अब उपचुनाव लड़ना है या नहीं इस पर अंतिम फैसला राहुल गांधी करेंगे.

Tags: Akhilesh yadav, Assembly by election, Lucknow news, Rahul gandhi



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article