8.6 C
Munich
Monday, October 21, 2024

कल तुम्हारा था…आज मेरा है! गम भुलाने के लिए कांग्रेस को UP में मिलेगी जमीन?

Must read


नई दिल्ली. दो महीने पहले तक जिस पार्टी को हरियाणा में कांग्रेस ने एक भी सीट नहीं दी थी, उसी पार्टी के सामने कांग्रेस हाथ फैलाये खड़ी है. लेकिन, वह पार्टी इस बार कांग्रेस को दो से ज्यादा सीटें देने को तैयार नहीं लग रही है. हरियाणा में एसपी और कांग्रेस में खटपट का असर यूपी उपचुनाव पर पड़ने लगा है. कहा तो ये भी जा रहा है कि एसपी और कांग्रेस के बड़े नेताओं में किसी भी तरह की कोई बातचीत पिछले कुछ दिनों से नहीं ह रही है. इसलिए, एसपी ने अपना सातवां प्रत्याशी भी मैदान में उतार दिया है. ऐसे में सवाल उठता है कि हरियाणा हार गम यूपी में कांग्रेस नहीं भूला पाएगी? क्या यूपी में कांग्रेस की जमीन इस बार नहीं बचेगी?

कुछ महीने पहले तक हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के प्रभाव में आकर कांग्रेस आलाकमान ने समाजवादी पार्टी को हरियाणा में एक भी सीट नहीं दी थी. यूपी की 9 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में एसपी ने 6 प्रत्याशियों के नामों का एलान पहले ही कर दिया था. आज यानी शुक्रवार को सांतवे सीट पर भी प्रत्याशाी का ऐलान तकरीबन कर ही दिया गया है. क्योंकि, महाविकास अघाड़ी के साथ सीट शेयरिंग को लेकर अखिलेश यादव महाराष्ट्र निकल गए हैं. इस वजह से सीट शेयरिंग को लेकर आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.

आंध्र प्रदेश के बाद अब महाराष्ट्र की बारी… PM मोदी और शिंदे की यह फोटो बता रही रिपोर्ट OK है

कितना अहम है ये उपचुनाव
दूसीर तरफ योगी राज में बीजेपी लोकसभा चुनाव वाली गलती इस बार दोहराना नहीं चाहती है. इसलिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद इस बार मोर्चा थाम रखा है. सीएम योगी लगातार इन 9 विधानसभा सीटों पर नजर बनाए हुए हैं. ऐसे में जहां एनडीए अब प्रत्याशियों के नामों का ऐलान करेगी वहीं, कांग्रेस इंतजार के मुद्रा में है.

कांग्रेस गम भुलाना चाहती है लेकिन…
कांग्रेस की तरफ से तीन सीटों की दावेदाराी शुरू से की जा रही है. हालांकि, कांग्रेस ने मीरापुर सीट की भी डिमांड की है, जिसे सपा ने सिरे से खारिज कर दिया है. एसपी कांग्रेस को गाजियाबाद और अलीगढ़ की खैर सीट देने का प्रस्ताव दिया है. बता दें कि इन दोनों सीट पर बसपा की मजबूत पकड़ मानी जाती है. बता दें कि हाल ही में चुनाव आयोग ने मिल्कीपुर सीट छोड़ कर राज्य की सभी 9 सीटों पर उपचुनाव कराने का फैसला किया है.

अभी सीट बंटवारे पर रार
चुनाव की घोषणा से पहले ही बीजेपी एनडीए के साथ उतरने का ऐलान कर चुकी है. वहीं, इंडिया गठबंधन में सिर-फुटोव्वल शुरू है. यूपी की 9 सीटों के लिए आज यानी 18 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक नामांकन होगा. 13 नवबंर को मतदान होगा औऱ 23 को नतीजे आएंगे.

Tags: Assembly bypoll, Congress, Samajwadi party, UP news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article