15 C
Munich
Monday, July 8, 2024

UP News in Hindi Live: पंडित प्रदीप मिश्रा पर FIR, कोर्ट में 26 जून को होगी सुनवाई

Must read


अधिक पढ़ें

लखनऊ. पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का एक कथित ऑडियो मैसेज सुरक्षा एजेंसियों के हाथ लगा है, जिसमें अयोध्या राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. ऑडियो में कहा जा रहा है कि जिस बाबरी मस्जिद को तोड़कर मंदिर बनाई गई है, वहां हमारे तीन लोग भी शहीद हुए हैं. राम मंदिर को गिराना हमारी जिम्मेदारी है.

कुवैत के मंगाफ में हुए अग्निकांड में उत्तर प्रदेश के भी तीन लोगों की मौत हुई है. इनमें से दो गोरखपुर और एक वाराणसी का रहने वाला है. सभी मृतक भारतियों का शव शुक्रवार शाम को दिल्ली पहुंचेगा, जहां से शनिवार सुबह सभी को उनके घर भेजा जाएगा.

उत्तर प्रदेश में ऐडेड माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों और प्रधानाचार्य के तबादले ऑफलाइन होंगे. माध्यमिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. 30 जून तक तबादला प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश भी दिए हैं. प्रबंधकों से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने के बाद डीआईओएस खाली पदों का विवरण देंगे। बीमार महिला शिक्षकों को तबादले में प्राथमिकता दी जाएगी.

गाजियाबाद में गिरफ्तार यू ट्यूबर ‘कुंवारी बेगम’ के गंदे वीडियो का मामला अब राष्ट्रीय बाल संरक्षण और राष्ट्रीय महिला आयोग तक पहुंच गया है. उधर लखिमपुर खीरी में सरकारी केंद्र से खरीदी गई खाद की बोरी से पथ्थर के टुकड़े निकलने पर हड़कंप मच गया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार की शाम अपने सरकारी आवास को आगामी त्योहारों के मद्देनजर कानून व्यवस्था की समीक्षा की. इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो टूक कहा कि इस बार भी बकरीद पर कोई नई परंपरा की शुरुआत नहीं होगी. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश किया कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी तरह से सड़क पर नमाज न पढ़ी जाए. दरअसल, 16 जून को गंगा दशहरा, 17 जून को बकरीद और 18 जून को ज्येष्ठ माह का आखिरी बड़ा मंगल है. लिहाजा सरकार की तरफ से जिला प्रशासन को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया गया है. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि बकरीद पर कुर्बानी के लिए स्थान पहले से ही तय होना चाहिए. इसके अतिरिक्त कहीं और कुर्बानी न हो. विवादित/संवेदनशील स्थलों पर कुर्बानी नहीं होनी चाहिए. उधर चुनाव खत्म होते ही यूपी पुलिस भी एक्शन मोड में है. कई जिलों में पुलिस बदमाशों का हाफ एनकाउंटर कर रही है. गुरुवार को भी प्रतापगढ़, झांसी, गाजियाबाद में बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की गई.



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article