0.6 C
Munich
Friday, January 3, 2025

बसपा ने जारी की 6 उम्मीदवारों की सूची, आजमगढ़ और डुमरियागंज से बदला प्रत्याशी

Must read


हाइलाइट्स

मायावती ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान कर दियाबसपा ने आजमगढ़ से तीसरी बार उम्मीदवार बदला है, जबकि डुमरियागंज में भी प्रत्याशी का टिकट कटा है

लखनऊ. बसपा सुप्रीमो मायावती ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया. बसपा ने आजमगढ़ से तीसरी बार उम्मीदवार बदला है, जबकि डुमरियागंज में भी पहले घोषित उम्मीदवार का नाम काटते हुए नए चेहरे को मौका दिया है. बसपा ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर का टिकट काटकर आजमगढ़ सीट से शहीबा अंसारी को उम्मीदवार बनाया था. अब शहीबा अंसारी की जगह बसपा ने मशहूद अंसारी को टिकट दिया है. कांग्रेस छोड़ शबीहा ने बसपा का दामन थामा था.

बसपा ने आज कैसरगंज और गोंडा सीट से भी प्रत्याशी के नामों का ऐलान कर दिया. दोनों है सीटों पर बसपा ने ब्राह्मण चेहरे पर भरोसा जताया है. कैसरगंज सीट से नरेंद्र पांडेय और गोंडा से सौरभ कुमार मिश्रा को टिकट मिला है. इसी तरह डुमरियागंज से मोहम्मद नदीम मिर्जा अब बसपा उम्मीदवार हैं. इसी तरह संतकबीरनगर से नदीम अशरफ और बाराबंकी से शिव कुमार दोहरे को मैदान में उतारा है.

बसपा ने लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में भी प्रत्याशी उतार कर मुकाबला दिलचस्प बना दिया है. यहां से बसपा ने अलोक कुशवाहा को मैदान में उतारा है. यह सीट बीजेपी विधायक आसुतोष टंडन के निधन के बाद रिक्त हुई है. इस सीट से बीजेपी की तरफ से ओपी श्रीवास्तव मैदान में हैं तो वहीं इंडी गठबंधन की तरफ से कांग्रेस ने मुकेश सिंह चौहान को टिकट दिया है. इस सीट पर पांचवें चरण में 20 मई को लोकसभा चुनाव के साथ ही मतदान होगा.

.

FIRST PUBLISHED : May 2, 2024, 09:36 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article