15 C
Munich
Monday, July 8, 2024

यूपी के सरकारी कर्मी खुश हो जाएं… पुरानी पेंशन स्‍कीम पर योगी का बड़ा फैसला

Must read


लखनऊ : मंगलवार को राजधानी लखनऊ में योगी कैबिनेट की अहम बैठक में कई प्रस्‍तावों पर मुहर लगाई. इनमें कई अहम प्रस्‍ताव भी थे. एक प्रस्‍ताव तो सीधे सीधे सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के हित से जुड़ा हुआ था यानि उनकी पेंशन से रिलेटिड.. वो भी पुरानी पेंशन नीति. योगी सरकार ने राज्‍य के सरकारी कर्मियों को पुरानी पेंशन का विकल्‍प देने के प्रस्‍ताव पर मुहर लगा दी है.

दरअसल, मंगलवार को हुई बैठक में पुरानी पेंशन को लेकर अहम प्रस्ताव पास हुआ. इसके तहत वो सभी सरकारी कर्मचारी, जिनकी नियुक्ति 28 मार्च 2005 से पहले जिस नौकरी के विज्ञापन के अंतर्गत हुई है, उन्‍हें पुरानी पेंशन स्‍कीम का लाभ मिलेगा. ऐसे कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का विकल्प दिए जाने के प्रस्ताव मुहर लगाई गई है.

इस बैठक में कुल 43 प्रस्ताव पास हुए हैं..

औद्योगिक विकास विभाग के 5 प्रस्तावों पर लगी मुहर.

कर्ज के चलते बंद हुई 11 यूनिट्स को OTS योजना के तहत दी गई राहत.

नोएडा में 11.56KM लंबी एक्वा लाइन मेट्रो कॉरिडोर के विस्तार के लिए 573 करोड़ रुपये देगी UP सरकार.

स्टार्टअप नीति के तहत 4 और सेंटर ऑफ एक्सीसिलेंस होंगे स्थापित.

UP के कई जिलों में यूपीसीडा को निशुल्क 371.91 एकड़ भूमि देने के प्रस्ताव पर लगी मुहर.

आगरा और प्रयागराज में इंडस्ट्रियल नोड के लिए दी गई जमीन.

सैमसंग को कैपिटल सब्सिडी के रूप में मिलेंगे 207 करोड़ रुपये.

9 कंपनियों को करीब 5 हजार करोड़ के निवेश की दी गई NOC.

ऊर्जा एवं नगर विकास से जुड़े 5 प्रस्ताव पर लगी मुहर.

विद्युत निरीक्षक की नियमावली से जुड़े प्रस्ताव पर लगी मुहर.

नगर विकास विभाग के 4 प्रस्ताव पर लगी मुहर.

नगर पंचायत-पालिका में संपत्ति कर से जुड़ी नियमावली के प्रस्ताव पर लगी मुहर.

अयोध्या कैंट एरिया में एक नए सीवेज योजना के प्रस्ताव को मिली मंजूरी.

अयोध्या में नए सीवेज योजना से 27928 घरों को मिलेगा सीवेज कनेक्शन.

अमृत योजना की फंडिंग पैटर्न में सुधार से जुड़े प्रस्ताव को मिली मंजूरी.

निकायों के निकाय अंश में 50% की कमी के प्रस्ताव पर लगी मुहर.

Tags: Cabinet decision, Lucknow news, Pension scheme



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article