16.4 C
Munich
Saturday, July 27, 2024

कन्नौज से जीत के बाद अखिलेश छोड़ेंगे विधायकी, केंद्रीय राजनीति में होंगे सक्रिय

Must read


हाइलाइट्स

अखिलेश यादव अब केंद्रीय राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने की तैयारी में हैंअखिलेश यादव यूपी विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे सकते हैं

लखनऊ. लोकसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन के बाद अखिलेश यादव अब केंद्रीय राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने की तैयारी में हैं. सूत्रों के हवाले से मिल रही खबर के मुताबिक कन्नौज से सांसद चुने जाने के बाद अखिलेश यादव यूपी विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे सकते हैं. इतना ही नहीं यूपी विधानसभा में वे शिवपाल यादव को नेता प्रतिपक्ष भी बना सकते हैं.

बता दें कि अखिलेश यादव मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से वर्तमान में विधायक हैं और अब वे कन्नौज से सांसद भी बन गए हैं. नियमानुसार अखिलेश यादव को किसी एक पद से इस्तीफा देना होगा. अगर वे विधायकी से इस्तीफा देते हैं तो उनकी जगह करहल सीट से तेज प्रताप यादव को चुनाव लड़ाया जा सकता है. कहा जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में शानदार प्रदर्शन के बाद अखिलेश यादव केंद्रीय राजनीति में अपनी दखल को बढ़ाएंगे.

दरअसल, अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी देश में तीसरी सबसे बड़े दल के रूप में उभरकर सामने आयी है. समाजवादी पार्टी ने 2024 के लोकसभा चुनाव में 37 सीटों पर जीत दर्ज की है. साथ ही उसका वोट परसेंट भी 33 फ़ीसदी से अधिक रहा. यूपी में सबसे बड़ा झटका सत्तारूढ़ बीजेपी को लगा है. पार्टी प्रदेश में 62 सीटों से घटकर 33 पर पहुंच गई है.

FIRST PUBLISHED : June 6, 2024, 10:28 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article