Last Updated:
Lucknow latest news : लखनऊ में क्रिकेटर रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज की सगाई हुई. इस रिंग सेरेमनी में सपा के शीर्ष नेता एक मंच पर दिखे. VVIP एंट्री से ये कार्यक्रम काफी चर्चा में है.
क्रिकेटर रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज की सगाई का समारोह लखनऊ के द सेंट्रम होटल में धूमधाम से मनाया गया.
हाइलाइट्स
- रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की सगाई लखनऊ में हुई.
- सपा के शीर्ष नेता रिंग सेरेमनी में शामिल हुए.
- इस सगाई में 300 से अधिक मेहमान पहुंचे.
लखनऊ. चर्चित क्रिकेटर रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज की सगाई की तस्वीरें सामने आने लगी हैं. राजधानी लखनऊ के फाइव स्टार होटल ‘द सेंट्रम’ में सगाई सेरेमनी हो रही है. रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की सगाई कार्यक्रम में कई बड़ी हस्तियां पहुंची हुई हैं. सगाई के दौरान VVIP एंट्री से ये कार्यक्रम काफी चर्चा में है. आज रिंग सेरेमनी में सपा के शीर्ष नेता एक मंच पर दिखे. BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला भी रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की इंगेजमेंट में पहुंचे. सांसद प्रिया सरोज और क्रिकेटर रिंकू सिंह नवंबर में शादी करेंगी.
सच हुए कयास
इस मौके पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मीडिया से कहा कि हम दोनों परिवारों को बधाई देने आए हैं. शिवपाल यादव ने कहा, ‘उन्हें बहुत-बहुत बधाई.’ सपा सांसद राम गोपाल यादव ने कहा कि यहां उन्हें बधाई देने आया हूं. वे खुश रहें, धन्य रहें, और उनका वैवाहिक जीवन शानदार रहे. भारतीय क्रिकेटर रहे प्रवीण कुमार भी रिंग सेरेमनी में दिखे, उन्होंने कहा कि दोनों को बधाई. उनका जीवन खुशियों से भरा रहे.