लखनऊ: बिहार के लोगों के लिए छठ महज एक पूजा नहीं, बल्कि इमोशन से भी जुड़ा हुआ है. अपने प्रदेश बिहार से रोजी-रोटी के चक्कर में दूर-दराज के शहरों में बिहारवासियों के लिए दीपावली का भी त्योहार उतना महत्व नहीं रखता, जितना की छठ पूजा का त्योहार महत्व रखता है. ऐसे में यह त्योहार बिहार में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है.
छठ पर्व है बहुत ही महत्वपूर्ण
इस त्योहार में किसी भी शहर में बिहारवासी बसे होते हैं. वह अपने घर अवश्य पहुंचना चाहते हैं. ऐसी स्थिति में जरूरी हो जाता है कि हर बिहार का युवक सुगमता से अपने गंतव्य स्थल तक पहुंच जाए. इसके लिए ट्रांसपोर्ट कनेक्टिविटी का अच्छा होना बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है. यदि हम बात करें इस समय ट्रांसपोर्ट कनेक्टिविटी की, तो 2 साधन के माध्यम बहुत महत्वपूर्ण हैं, जो बिहार वासियों को बिहार तक सुगमता से पहुंचा सकते हैं.
हवाई सफर करना नहीं है आसान
इसमें हवाई सेवा और ट्रेन का साधन मुख्य है, लेकिन इस छठ पूजा के त्योहार पर यदि हम हवाई सेवा के किराए की बात करें तो इस समय पटना जाने के लिए लखनऊ से 20-20 हजार तक की फ्लाइट का किराया पहुंच चुका है, जिसे अफोर्ड करना मुश्किल है. ऐसे में ट्रेन का साधन महत्वपूर्ण हो जाता है, क्योंकि यह कम किराए पर ही आसानी से बिहार पहुंचने में अपनी अहम भूमिका अदा करता है.
वॉशरूम में सफर करने को यात्री हैं मजबूर
इन सब का हाल-चाल लेने जब लोकल 18 लखनऊ के चारबाग स्टेशन पर पहुंची, तो ट्रेन में काफी
भीड़ देखने को मिलती है. यहां ट्रेन में चल रहे लोगों को भीड़ के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ट्रेन में यात्री वॉशरूम में सफर करने को मजबूर हैं. इसके अलावा ट्रेन की सीढ़ियों पर भी यात्री बैठे रहे हैं.
गाड़ी में चटाई बिछाकर यात्री कर रहे हैं सफर
बता दें कि छठ पर्व ट्रेनों में बहुत अधिक भीड़ होती है. ऐसे में पिछले एक-दो दिन से स्टैंडिंग या तो ट्रेन की सीढ़ी पर बैठे हुए यात्रा कर रहे हैं. यही प्लेटफार्म पर यात्री नीचे चटाई बिछाकर बैठकर, लेटे हुए अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं. कोई घर से खाना बना कर लाया है और कोई यहीं से खरीद कर खा पी रहा है. ऐसे में लखनऊ के चार बाग रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की काफी भीड़ है.
Tags: Bihar Chhath Puja, Chhath Mahaparv, Chhath Puja, Local18
FIRST PUBLISHED : November 6, 2024, 12:57 IST