10.6 C
Munich
Sunday, May 19, 2024

बीजेपी ने घोषित किए प्रत्याशी, कैसरगंज से बृजभूषण शरण सिंह का टिकट कटा

Must read


लखनऊ. उत्तर प्रदेश की हॉट सीट में शुमार गोंडा जिले की कैसरगंज संसदीय सीट पर बीजेपी ने टिकट घोषित कर दिया है. पार्टी ने बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह का टिकट काट दिया है. उनके बेटे करण भूषण सिंह को उम्मीदवार बनाया है. सोशल मीडिया पर सुबह से ही करण भूषण का नाम चर्चा में था. तो वहीं रायबरेली से दिनेश प्रताप सिंह को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. बता दें कि सोशल मीडिया पर सुबह से ही करण भूषण का नाम चर्चा में था.

बीजेपी ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश की दो सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की. कैसरगंज से जहां पार्टी ने बृजभूषण शरण सिंह की जगह उनके बेटे करण भूषण को प्रत्याशी बनाया है, वहीं रायबरेली सीट से दिनेश प्रताप सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है. 2019 में भी दिनेश प्रताप सिंह को रायबरेली से बीजेपी ने टिकट दिया था. हालांकि वह सोनियां गांधी से चुनाव हार गए थे. अब पार्टी ने एक बार फिर से दिनेश प्रताप सिंह पर भरोसा जताया है.

कौन हैं प्रतीक भूषण शरण

बृज भूषण शरण सिंह के बड़े बेटे प्रतीक भूषण शरण सिंह गोंडा सीट से सदर विधायक हैं. प्रतीक भूषण ने ग्रुप में करण भूषण कैसरगंज लिखकर और बधाई दी थी. बृज भूषण शरण के घर पर सुबह से समर्थक जुटे हुए थे. करण भूषण सिंह इस समय उत्तर प्रदेश की कुश्ती संघ के प्रदेश अध्यक्ष हैं और बाहुबली सांसद बृजभूषण सिंह के छोटे बेटे हैं. उनका नाम उसके पहले जिला पंचायत अध्यक्ष के तौर पर चर्चा में आया था.

ये भी पढ़ें: चलती ट्रेन में इंजीनियर पति ने दिया तीन तलाक, पत्नी बोली- शादी के बाद घरवालों के सामने…, CM योगी से मांगी मदद 

करण भूषण सिंह का जन्म 13 दिसंबर 1990 को हुआ. उन्होंने डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से बीबीए और एलएलबी की डिग्री हासिल की है. इतना ही नहीं उन्होंने ऑस्ट्रेलिया से बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई भी की है. वे डबल ट्रैप शूटिंग के नेशनल खिलाड़ी भी रह चुके हैं. करण भूषण 2018 में उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुने गए थे.

Tags: BJP MP Brijbhushan Sharan Singh, UP news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article