लखनऊः माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और उसके अन्य साथियों को यूपी पुलिस ढूंढ रही है. इस बीच जानकारी मिली की शाइस्ता परवीन ओडिशा में है. वह कुछ समय के लिए ओडिशा में रुकी हुई थी और इस काम में गुड्डू मुस्लिम ने मदद की थी. जैसे ही शाइस्ता की लोकेशन की जानकारी मिली एसटीएफ ने तुरंत ओडिशा पुलिस को अलर्ट कर दिया. हालांकि शाइस्ता तो नहीं मिली. लेकिन कई सारी जानकारियां मिल गईं. हालांकि किस तरह की बातें पता चली हैं, यह किसी अधिकारी ने नहीं बताया.
मीडिया रिपोर्ट में एसटीएफ के हवाले से बताया गया है कि ओडिशा के अलावा कई राज्यों में शाइस्ता, जैनब, गुड्डू मुस्लिम, शाबिर और अरमान की खोजबीन तेजी से चल रही है. इसके अलावा यूपी पुलिस इस सवाल का जवाब ढूंढने में लगी हुई है कि अगर शाइस्ता सच में देश के बाहर गई है तो उसका पासपोर्ट किस नाम से था. वहीं अशरफ की पत्नी के ठिकानों को लेकर भी सवाल जस का तस बना हुआ है.
बता दें कि पिछले साल उमेश पाल हत्याकांड में गुड्डू मुस्लिम और उसके साथियों का नेटवर्क एसटीएफ और यूपी पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है. बता दें कि उमेश पास हत्याकांड के मुख्य शूटर गुड्डू मुस्लिम, अरमान व शाबिर पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम घोषित हो चुका है. गुड्डू मुस्लिम को पकड़ने के लिए यूपी पुलिस और एसटीएफ कुल 14 राज्यों में छापा मार चुकी है. पिछले कुछ दिनों में कई बार सोशल मीडिया पर कभी शाइस्ता तो कभी गुड्डू मुस्लिम के पकड़े जाने की खबर वायरल होती रही. कभी शाइस्ता के विदेश में पकड़े जाने की खबरें वायरल होती रहती हैं.
FIRST PUBLISHED : October 29, 2024, 13:04 IST