14.5 C
Munich
Friday, July 5, 2024

डिप्टी एसपी के बाद अब यूपी के इस IPS पर लगा एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप

Must read


हाइलाइट्स

आईपीएस अंकित मित्तल की पत्नी की शिकायत के बाद हुई जांच में आरोप सही पाए गए जांच रिपोर्ट के बाद शासन की तरफ से आईपीएस अंकित मित्तल को सस्पेंड कर विभागीय जांच के आदेश

लखनऊ. डिप्टी एसपी कृपाशंकर कन्नौजिया एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के बाद सिपाही के पद पर डिमोट होने को लेकर चर्चा में हैं. इस बीच अब एक आईपीएस को अपनी महिला मित्र से अवैध संबंध की वजह से सस्पेंड कर विभागीय जांच के आदेश दिए हैं. आईपीएस अंकित मित्तल की पत्नी की शिकायत के बाद हुई जांच में आरोपों में सत्यता पाए जाने के बाद शासन की तरफ से यह कार्रवाई की गई है.

2014 बैच के आईपीएस ऑफिसर अंकित मित्तल की पत्नी सौम्य मित्तल ने उन पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. जिसके बाद उन्हें एसीपी गोंडा के पद से हटाकर जांच बैठा दी गई थी. अब जांच रिपोर्ट के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है. आईपीएस अंकित मित्तल और उनकी पत्नी के बीच विवाद का मामला उस समय सुर्ख़ियों में आया था, जब चित्रकूट का एसपी रहते उन्होंने इनामी डकैत भालचंद्र यादव का एनकाउंटर किया था. तब उनकी पत्नी ने एनकाउंटर को फर्जी बताया था और कोर्ट के आदेश पर उनके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था.

जानकारी के मुताबिक आईपीएस अंकित मित्तल के खिलाफ यह कार्रवाई दूसरी महिलाओं के संबंधों के कारण हुई है. इसकी शिकायत खुद उनकी पत्नी ने की थी और सबूत भी सौंपे थे. वर्तमान में एसपी अंकित मित्तल ट्रेनिंग सेंटर चुनार में तैनात है. इतना ही नहीं आईपीएस अंकित मित्तल पर पत्नी के साथ बदसलूकी के आरोप भी हैं. प्रारंभिक जांच में अंकित मित्तल के एक महिला मित्र से संबंधों की पुष्टि हुई है.

FIRST PUBLISHED : June 25, 2024, 13:37 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article