15.8 C
Munich
Saturday, July 27, 2024

Loksabha Chunav 2024: मोदी के मंत्री के सामने 44 प्रत्‍याशी, चौथे चरण में पूर्व सीएम व दो क्रिकेटर भी मैदान में

Must read


Lok Sabha Election 2024: चौथे चरण के चुनाव में कई दिग्‍गज मैदान में हैं. इस चुनाव में 6 केंद्रीय मंत्रियों के साथ एक पूर्व मुख्यमंत्री की प्रतिष्‍ठा भी दांव पर लगी है. ऐसे में इस चरण का चुनाव भी दिलचस्‍प है. इतना ही नहीं पश्चिम बंगाल में तो दो लोकसभा सीटों से दो क्रिकेटर भी चुनावी मैदान में ताल ठोंक रहे हैं. कौन जीतेगा, कौन हारेगा, यह तो आगामी 4 जून को तय होगा, लेकिन फिलहाल यहां मतदान की प्रक्रिया जारी है और इन दिग्‍गजों की किस्‍मत ईवीएम मशीनों में कैद हो रही है.

Loksabha Chunav 2024: कौन-कौन लोकसभा चुनाव मैदान में.

कन्नौज लोकसभा सीट से पूर्व सीएम
उत्‍तर प्रदेश की कन्‍नौज लोकसभा सीट से इस बार पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मैदान में हैं. अखिलेश यादव 12 साल बाद लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में हैं. यहां दिलचस्‍प बात यह है कि भाजपा ने सांसद सुब्रत पाठक को मैदान में उतारा है, वहीं बसपा से इमरान बिन जफर हैं. कुल मिलाकर इस सीट पर 15 प्रत्‍याशी हैं जिसमें 7 निर्दलीय हैं.

सिकंदराबाद सीट से 45 प्रत्‍याशी, 27 निर्दलीय
तेलंगाना की सिकंदराबाद लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी भाजपा से प्रत्‍याशी हैं. कांग्रेस ने उनके मुकाबले के लिए दानम नागेंद्र को उतारा है, तो वहीं बसपा से बस्वानंदम दांडेपु, बीआरएस से पद्म राव टी से चुनाव मैदान में हैं. इस लोकसभा सीट पर कुल 45 प्रत्‍याशी हैं, इनमें से 27 निर्दलीय उम्‍मीदवार हैं.

उजियारपुर सीट से केंद्रीय मंत्री
बिहार की उजियारपुर लोकसभा सीट से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय भाजपा से प्रत्‍याशी हैं. वह यहां से तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं. उनके खिलाफ यहां से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने आलोक कुमार मेहता अपनी किस्‍मत आजमा रहे हैं, वहीं बहुजन समाज पार्टी (बसपा)ने मोहन कुमार मौर्या को टिकट देकर मैदान में उतारा है. उजियारपुर लोकसभा सीट पर कुल 13 प्रत्‍याशी हैं जिसमें से पांच निर्दलीय हैं.

बेगूसराय लोकसभा सीट पर 10 प्रत्‍याशी
बिहार की बेगूसराय लोकसभा सीट काफी चर्चित है. यहां से बीजेपी के फायरब्रांड नेता व केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह चुनाव मैदान में हैं. इंडी गठबंधन के तहत यह सीट सीपीआई के हिस्‍से में है ऐसे में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया ने अवधेश कुमार राय चुनाव मैदान में हैं. इसी तरह बसपा ने चंदन कुमार दास को प्रत्‍याशी बनाया है. यहां कुल 10 प्रत्याशी मैदान में हैं. तीन प्रत्‍याशी निर्दल हैं.

खीरी लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री
उत्‍तर प्रदेश की खीरी लोकसभा सीट पर केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी भाजपा उम्‍मीदवार हैं. वह यहां से तीसरी बार चुनाव मैदान में हैं. उनका मुकाबला करने के लिए समाजवादी पार्टी ने उत्कर्ष वर्मा ‘मधुर’ को उतारा है, तो बसपा से अंशय कालरा प्रत्‍याशी हैं. खीरी सीट पर कुल 11 प्रत्‍याशी चुनावी मैदान में हैं, जिसमें से दो निर्दलीय हैं.

खूंटी लोकसभा सीट से अर्जुन मुंडा
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा झारखंड की खूंटी लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में हैं. दिलचस्‍प यह है कि कांग्रेस ने भी यहां से काली चरण मुंडा को उम्‍मीदवार बनाया है. बसपा की बात करें, तो बसपा ने सावित्री देवी को अपना प्रत्याशी बनाया है. यहां पद कुल 7 प्रत्‍याशी अपनी किस्‍मत आजमा रहे हैं. इनमें दो निर्दलीय हैं.

जालना सीट पर 16 निर्दलीय उम्‍मीदवार
महाराष्ट्र की जालना लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री दानवे रावसाहेब दादाराव चुनाव लड़ रहे हैं. उनका मुकाबला करने के लिए कांग्रेस ने कल्याण वैजिनाथराव काले को मैदान में उतारा है, तो वहीं बसपा ने निवरुत्ती विश्वनाथ बंसोडे को टिकट दिया है. कुल मिलाकर 26 प्रत्‍याशी चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें से 16 निर्दलीय उम्‍मीदवार हैं.

Tags: 2024 Loksabha Election, Akhilesh yadav, Giriraj singh, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Nityanand Rai



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article