लखनऊः लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं. इस बार के चुनाव में कई राजनीतिक दिगग्जों को हार का सामना करना पड़ा है तो वहीं इस बार कुछ युवा नेताओं ने भी जीत दर्ज की है. इनमें 4 ऐसे उम्मीदवार रहे, जिन्होंने सबसे कम उम्र में सांसदी का चुनाव जीता है. इन सभी युवा सांसदों की उम्र महज 25 साल है, जो कि अब लोकसभा में नजर आएंगे.
Source link
उम्र-25 साल, पद-सांसद… ये हैं नई संसद के सबसे युवा MP, हरा दिया धुरंधरों को

