24.1 C
Munich
Sunday, April 20, 2025

कहां से चुनाव लड़ेंगी प्रियंका गांधी? कांग्रेस ने लिया बड़ा फैसला, क्या है चुनावी गणित?

Must read


लखनऊः अमेठी से टिकट नहीं मिलने के बाद प्रियंका गांधी वाड्रा के चुनाव लड़ने पर अभी भी अटकलें लगी हुई हैं. इस बीच सूत्रों से बड़ी जानकारी मिली है कि राहुल गांधी चुनाव जीतने के बाद, जिस सीट को छोड़ेंगे, उसी सीट से प्रियंका गांधी चुनाव लड़ सकती हैं. दरअसल, राहुल गांधी वायनाड और रायबरेली से चुनाव लड़ रहे हैं और अगर इन दोनों सीटों पर राहुल गांधी चुनाव जीतते हैं तो राहुल गांधी को एक सीट छोड़नी पड़ेगी और इसी छोड़ी गई सीट से प्रियंका गांधी चुनाव लड़ सकती हैं.

रायबरेली लोकसभा सीट पर उम्मीदवार को लेकर कई दिनों जारी सस्पेंस खत्म हो गया है. कांग्रेस ने रायबरेली से राहुल गांधी को चुनावी मैदान में उतारने का ऐलान कर दिया है। यह सीट पहले राहुल गांधी की मां सोनिया गांधी के पास थी. जबकि अमेठी लोकसभा सीट से गांधी परिवार के वफादार किशोरी लाल शर्मा चुनाव लड़ेंगे. सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी शुक्रवार सुबह 10:30 बजे विशेष विमान से फुरसतगंज एयरपोर्ट पहुंचेंगे और दोपहर 12:15 बजे अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. इसके बाद वह पुणे के लिए रवाना होंगे.

राहुल गांधी के रायबरेली सीट से मैदान में उतरने से अमेठी में एक दिलचस्प मुकाबला टल गया है। इस सीट से केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद स्मृति ईरानी दूसरी बार मैदान में हैं. रायबरेली में राहुल गांधी का मुकाबला भाजपा उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह से होगा.

कौन हैं किशोरी लाल शर्मा
किशोरी लाल शर्मा गांधी परिवार के करीबी विश्वासपात्र हैं. वह रायबरेली में सोनिया गांधी के प्रतिनिधि भी रह चुके हैं. जब गांधी परिवार से जुड़े मामलों की बात आती है तो किशोरी लाल शर्मा रायबरेली और अमेठी में प्वाइंट-पर्सन हैं. बता दें कि अब पार्टी द्वारा घोषणा होने के बाद किशोरी लाल शर्मा भाजपा की स्मृति ईरानी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे, जिन्होंने 2019 के आम चुनाव में राहुल गांधी को हराया था.

Tags: Loksabha Election 2024, Priyanka gandhi vadra



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article