मुजफ्फरपुर. इन दिनों मनोज बाजपेई की फिल्म भईया जी देश ही नही विदेशों में भी धूम मचा रही है. इस फिल्म में मनोज बाजपेई के साथ मुज़फ्फरपुर के रहने वाले दीपक ठाकुर भी लोगो की जुवां पर छाए हुए हैं. वजह! इस फिल्म को देखने वालों को फिल्म तो पसंद आ ही रही है साथ ही उसका गाना ‘चक्का जाम हो जाई’ भी लोगो को खूब पसंद आ रहा है. मुजफ्फरपुर के रहने वाले गायक दीपक ठाकुर ने फिल्म भैया जी में गाना गाया है और म्यूजिक कंपोज किया है. 24 मई को यह फिल्म रिलीज हुई है. विदेशों में भी लोग फिल्म के साथ गाने को खुब पसंद कर रहे हैं.
चक्का जाम गाना आपको रिजनल सिनेमा से जोड़ता है. हिंदी के साथ भोजपुरी का टच कमाल का दिया हुआ है. फिल्म की शुरुआत में ही समा बंध जाता है. पहला ही आइटम सॉन्ग ‘चक्का जाम हो जाई’ आता है तो आप झूमने पर मजबूर हो जाते हैं. इसमें आपको बिहार के रीति-रिवाज भी देखने के लिए मिलते हैं, जो फिल्म की कहानी से आपको जोड़ने का काम करते हैं. इसके साथ ही अगर दीपक के म्यूजिक कंपोजिशन की बात की जाए तो ये भी कमाल का है, जो फिल्म से जोड़ता है. फिल्म की हर कड़ी से इसका म्यूजिक आपको कनेक्ट करता है. कुल मिलाकर आप बिना फिल्म देखे अपनी कुर्सी नहीं छोड़ पाएंगे.
मनोज बाजपेई को एक मैसेज से बदली जिंदगी
लोकल 18 से दीपक ठाकुर ने बताया की हम काफी समय से फ्रास्टेशन में चल रहे थे काफी परेशान चल रहे थे. लेकिन फिर से हम वैसे परिस्थिति में मुंबई आए अपनी हिम्मत को जुटाए यहां आने के बाद हमने अपने शुभचिंतक से लेकर सभी जानने वाले को मैसेज किया की मेरे लिए कोई काम होगा तो बताइएगा. हम काफी दिक्कत से गुजर रहे है और फिर इसी क्रम में मैने मनोज बाजपेई को भी मैसेज किया की सर हम मुंबई आ गए है मैने आपके लिए गैंग ऑफ वासेपुर में गाना गाया था मेरे लायक कोई काम होगा तो मुझे बताइएगा. मैसेज देखते ही मनोज बाजपेई ने सीधे प्रोडक्शन हाउस को फोन कर दिया फिर प्रोडक्शन हाउस ने दीपक को फोन करके बुलाया और कहा मनोज सर ने आपका रिफ्रेंस दिया है.
पहले भी कई गाना गा चुके हैं दीपक
आपको एक गाना कंपोज करना है, जिसके बाद मैंने ने चक्का जाम गाना बनाया. जो सभी को खूब पसंद आया और यह गाना आज लोगो के बीच है. दीपक ठाकुर ने आगे बताया कि यह गाना बिहारी लोक संस्कृति पर आधारित है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. बिग बॉस फेम दीपक ठाकुर इससे पहले कई गाने गा चुके हैं वही आपको बता दे की चक्का जाम हो जाए… यह गाना दुल्हा के फूफा जी को शैम्पू दिलवाना होगा. दीपक कहते हैं कि भैया जी का यह गाना हमारे बिहार में होने वाली शादियों की परंपरा को दर्शाता है और यही वजह है कि इसमें संगीत भी यहीं के लोक धुनों पर है.
FIRST PUBLISHED : May 30, 2024, 10:26 IST