5.5 C
Munich
Saturday, December 21, 2024

आप अचानक आकर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकते, सुरेश रैना ने किसके लिए कही यह बात

Must read


नई दिल्ली. आज की क्रिकेट में इतना अधिक कॉम्पीटिशन है कि यहां अचानक आकर कोई खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकता. भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने मंगलवार को यह बात कही. रैना  मानना है कि लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) जैसे टूर्नामेंटों में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए खिलाड़ियों को बेहतरीन फॉर्म में रहना होता है.

लीजेंड्स लीग क्रिकेट का तीसरा सत्र 20 सितंबर से शुरू होगा. हाल ही में संन्यास लेने वाले शिखर धवन और दिनेश कार्तिक जैसे खिलाड़ी इसमें खेलते नजर आएंगे. सुरेश रैना ने कहा, ‘एलएलसी में आप अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग पिचों पर खेल रहे हैं. इसमें कई स्टार क्रिकेटर हैं. आपको इरफान पठान, युसूफ पठान, क्रिस गेल, अंबाती रायुडू, रॉबिन उथप्पा और मुझे खेलते देखने का मौका मिलेगा.’

सुरेश रैना ने कहा, ‘छक्का लगाने के लिए फिट होना जरूरी है. गेंदबाज को चार अच्छे ओवर डालने हैं. किसी के लिए ऐसी लीग में खेलना आसान नहीं है. ऐसा नहीं है कि आप रिटायर हुए और इसमें खेलने आ गए. अब इसके लिए भी काफी प्रतिस्पर्धा है.’

FIRST PUBLISHED : September 17, 2024, 23:37 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article