मनोज शर्मा
लखीमपुर खीरी. डीसीएम ट्रक के अंदर 360 बोरी संदिग्ध केमिकल समेत तस्करों को अरेस्ट किया गया है. इसे नेपाल से तस्करी करके लाया गया था और हरियाणा सोनीपत ले जा रहे थे. इसी बीच पुलिस के बॉर्डर इलाके के आउटपोस्ट कवच सेल की सूचना के बाद ट्रक को घेराबंदी करके पकड़ा गया है. पुलिस के अनुसार यह संदिग्ध केमिकल जांच के दायरे में है; अभी उसके बारे में स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं कहा जा रहा. इस केमिकल की बोरी के ऊपर सोडा मेड इन चाइना लिखा हुआ था. हालांकि बॉर्डर के तमाम सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं.
पुलिस अधीक्षक गणेश सहा का कहना है कि अभी केमिकल के संबंध में जांच हो रही है; उसकी रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा. उन्होंने कहा कि स्पष्ट सूचना थी कि पीले रंग के तिरपाल वाले ट्रक में संदिग्ध सामान है और उसे रोका जाए. इस सूचना पर नेपाल की तरफ से आते हुए एक डीसीएम ट्रक को पकड़ा पकड़ने के बाद जब ट्रक का तिरपाल खुलवाया गया तो पुलिस के होश उड़ गए. पुलिस ने देखा उसके अंदर मेड इन चीन के लिखे हुए पीले केमिकल की 360 बोरियां थीं. इस पर सोडा का नाम दर्ज था. इतनी बड़ी मात्रा में केमिकल मिलने के बाद पुलिस ने गाड़ी में मौजूद ड्राइवर और उसके सहयोगी के पूछताछ के आधार पर और कागजों के आधार पर जब चंदनचौकी इलाके में एक गोदाम पर छापा मारा तो वहां से इसी तरीके के तीन बोरियां और बरामद हुईं.
सुरक्षा एजेंसियां और डॉग स्क्वाड ने की जांच
पुलिस ने जांच के लिए बॉर्डर के तमाम सुरक्षा एजेंसियां और डॉग स्क्वाड को भी मौके पर बुलाया और प्राथमिक जांच में पाया कि जो पाउडर के पैकेट में फ्लाई ऐश लिखा गया था वह उसके अंदर नहीं है. पुलिस ने इसकी जांच के लिए एफएसएल की टीम के पास इसकी सैंपलिंग कर इसके सैंपल भेजे गए और प्राथमिक जांच के आधार पर जो पुलिस के एक्सपर्ट थे उन्होंने इसको डाइटरी सप्लीमेंट केमिकल होने का अनुमान जताया जिसकी अनुमानित कीमत 3 करोड़ के आसपास जा रही है.
सरगना समेत 3 तस्कर अरेस्ट, फर्जी दस्तावेज भी बनाए थे
पुलिस ने संदिग्ध केमिकल बरामद होने के बाद चंदनचौकी थाना क्षेत्र के एक मौजूदा प्रधान मुकेश बंसल को गिरफ्तार किया जो गिरोह का मुख्य सरगना बताया गया है. उसके साथ तीन अभियुक्त और गिरफ्तार किए गए है. मुकेश बंसल का पिछला लंबा अपराधिक इतिहास है. इसने ही षडयंत्र के जरिए नेपाल से यह संदिग्ध केमिकल भारत में तस्करी करके बंदर भरारी के इलाके से पहले चंदनचौकी में एक विजय गुप्ता के गोदाम में पहुंचाया और फर्जी कागज दस्तावेज बनाकर इसको तस्करी कर हरियाणा के सोनीपत ले जाने की कोशिश कर रहा था. मुकेश बंसल इंडो नेपाल बॉर्डर का कुख्यात अपराधी बताया जाता है.
पीले रंग का पदार्थ भरा हुआ था बोरियों में, वापसी माल के बनाए थे दस्तावेज
जिले के पुलिस अधीक्षक गणेश सहा का कहना है हमको हमारी बॉर्डर पर तैनात 14 आउटपोस्ट कवच सेल के जरिए भारत नेपाल सीमा पर संदिग्ध गतिविधियों होने की जानकारी दी थी. बताया था कि एक ट्रक में लोड होकर संदिग्ध केमिकल जा सकता है. पुलिस ने घेराबंदी करके पलिया के बंसीनगर चौकी के पास ट्रक को रोका और देखा उसके अंदर भारी मात्रा में पीले पदार्थ का केमिकल भरा हुआ है. साथ ही जालसाजी तरीके के प्रपत्र तैयार किए गए मिले जो जांच में गलत पाए गए थे. दिल्ली हरियाणा बॉर्डर से किसी कंपनी से फर्जी बिल बनवाकर मंगवाई थे और उन कागजों के जरिए ही वापसी माल दिखाकर इस संदिग्ध केमिकल को ले जाने की कोशिश की थी.
तस्करी कर लाया गया संदिग्ध पाउडर, जांच शुरू
पुलिस अधीक्षक गणेश सहा ने कहा कि पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता है. हम लोग हर पहलू की जांच कर रहे हैं कि यह किस तरह का केमिकल है? यह विस्फोटक भी हो सकता है या डाइट सप्लीमेंट भी हो सकता है या और तरह का केमिकल भी हो सकता है. देश विरोधी गतिविधियों में भी इस्तेमाल हो सकता है. इन सभी पहलू पर हम लोग जांच कर रहे हैं. जांच के बाद जो एफएसएल की जांच रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी लेकिन इतना तो तय है कि नेपाल के रास्ते भारत में तस्करी करके लाया गया था और यह संदिग्ध पाउडर है.
Tags: Indo Nepal China border, Lakhimpur Kheri, Lakhimpur Kheri News, Lakhimpur Police, Nepal Border, UP police
FIRST PUBLISHED : September 2, 2024, 16:06 IST