10.1 C
Munich
Monday, October 28, 2024

यह खतरनाक जंगली जानवर पिंजरे में हुआ कैद, कुत्तों को बना रहा था अपना शिकार

Must read


लखीमपुर खीरी: यूपी के लखीमपुर जिले में लगातार धौरहरा वन क्षेत्र में तेंदुआ का खौफ बना हुआ था. वन विभाग की टीम ने 45 दिनों तक तेंदुआ को पकड़ने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. वहीं, बुधवार को सफलता हाथ लग गई. वन विभाग की टीम द्वारा लगाए गए पिंजरे में आखिरकार तेंदुआ फंस ही गया. तेंदुआ के पिंजरे में फंसने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.

वन विभाग की टीम कर रही थी कांबिंग
बता दें कि धौरहरा वन रेंज के दुघट्टा धौरहरा, सुजईकुंड़ा और धूसाखुर्द घोसियाना सहित अन्य क्षेत्र में तेंदुए का खौफ बना हुआ था. जहां छुट्टा पशुओं और कुत्तों का शिकार करने वाले तेंदुए को वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया है. वन विभाग तेंदुआ की लोकेशन के आधार पर अलग-अलग जगहों पर पिंजरे और नाइट विजन कैमरे लगा रहा था. साथ ही तेंदुआ को पकड़ने के लिए कई टीम में कांबिंग भी कर रही थी.

वन विभाग के पिंजरे में कैद हुआ तेंदुआ
वहीं, जोगी बाबा स्थान धौरहरा के पास खेत में चार दिन पहले लगाए गए पिजरे में तेंदुआ कैद हो गया. पकड़े गया तेंदुआ नर है, जिसकी उम्र करीब 3 साल है. वह पूरी तरह स्वस्थ है. बुधवार सुबह तेंदुआ पिंजरे में कैद हो गया. मेडिकल परीक्षण के बाद उसे जंगल में छोड़ा जाएगा.

रिहायशी इलाके में था तेंदुआ
दरअसल, बरसात के मौसम में जंगलों में पानी भर जाने के कारण वन्य जीव रिहायशी इलाकों तक पहुंचने लगते हैं, जिसके कारण घटनाएं भी बढ़ जाती हैं. ऐसे में धौरहरा वन क्षेत्र में लगातार तेंदुआ घुस आया था. वन विभाग की टीम की काबिंग में बड़ी कामयाबी मिली है.

3 माह से ग्रामीणों में फैली थी दहशत
जहां 45 दिनों से लगातार तेंदुआ को पकड़ने के लिए ऑपरेशन चल रहा था. वन विभाग द्वारा  लगाए गए पिंजरे में आखिरकार तेंदुआ कैद हो गया. जानकारी के अनुसार 3 माह पहले तेंदुआ ने धूसाखुर्द घोसियाना में किसानों के पशुओं का शिकार कर दहशत फैला दी थी. इसके बाद से ही किसानों में डर का माहौल बना हुआ था.

Tags: Lakhimpur News, Local18, UP news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article