16.4 C
Munich
Saturday, March 22, 2025

चयनकर्ताओं को मिला रोहित शर्मा का विकल्प, ऑस्ट्रेलिया में कर सकता है डेब्यू

Must read


नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के मुश्किल दौरे पर जाना है. 25 अक्टूबर को चयनकर्ताओं ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की. इस दौरे पर कप्तान रोहित शर्मा पहले टेस्ट में निजी कारणों से बाहर रह सकते हैं. ऐसे में सवाल यही है कि उनकी जगह पर यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत कौन करेगा. चयनकर्ताओं ने टीम सलेक्शन में इसका जवाब दे दिया है. उन्होंने कप्तान रोहित की जगह ओपनिंग में अभिमन्यू ईश्वरन को विकल्प के तौर पर चुना है.

ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए चयनकर्ताओं ने जो 18 सदस्यीय टीम चुनी है उसमें घरेलू क्रिकेट में धमाका करने वाले ओपनर अभिमन्यू ईश्वरन का नाम भी शामिल है. कप्तान रोहित शर्मा सीरीज के पहले मैच में निजी कारणों की वजह से बाहर रह सकते हैं. ऐसे में सबको लग रहा था कि शुभमन गिल को यशस्वी जायसवाल की जगह ओपनिंग की जिम्मेदारी दी जा सकती है लेकिन अभिमन्यू को चुने जाने के बाद इस तरह की बातों पर विराम लगेगा.

अभिमन्यू का धमाकेदार फॉर्म
ईश्वरन का प्रदर्शन घरेलू क्रिकेट में अब तक धमाकेदार रहा है. उन्होंने पिछली 6 पारियों में 4 शतक जमाते हुए 600 रन से ज्यादा रन बनाए हैं. दलीप ट्रॉफी में इस ओपनर ने इंडिया सी के खिलाफ 157 रन की नाबाद पारी खेली थी. इसके बाद इंडिया डी के खिलाफ पहली पारी में 116 रन ठोक डाले. इरानी ट्रॉफी में रेस्ट ऑफ इंडिया के लिए खेलते हुए मुंबई के खिलाफ 191 रन बनाए और रणजी ट्रॉफी में यूपी के खिलाफ दूसरी पारी में नाबाद 127 रन ठोक दिए.

अभिमन्यु का घरेलू क्रिकेट करियर
ईश्वरन ने अब तक कुल 99 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं जिसमें 169 पारियों में 49.92 की औसत से 7638 रन बनाए हैं जिसमें 27 शतक शामिल है. 88 लिस्ट ए में 9 शतक की बदौलत 47.49 की औसत से 3847 रन और 33 टी20 की 37.53 की औसत से 976 रन बनाए.

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपकर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर.

Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, Rohit sharma



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article